Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंडBreaking News

CM धामी ने किया विरासत मेले का शुभारंभ

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कौलागढ़ रोड देहरादून स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित विरासत आर्ट एण्ड हेरिटेज फेस्टिवल का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि ऐसे आयोजन विभिन्न राज्यों के परम्परागत हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं को प्रभावी मंच प्रदान करने के साथ उनके संरक्षण के लिये भी प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे आयोजन बुनकरों व कारीगरों को उत्पादों के विपणन के लिये बाजार भी उपलब्ध करवाते हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहे लोककला व हस्त शिल्पकारों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन का बेहतर अवसर प्रदान करेगा।

Advertisement

यह आयोजन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं पारम्परिक लोककला को भी पहचान दिलाने में मददगार होगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिये सभी को सहभागी बनना होगा। राज्य सरकार के अनेक प्रस्तावों पर ओएनजीसी द्वारा सहयोग किया जा रहा है। ओएनजीसी द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार को सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर रीच फाउंडेशन के प्रबंधक श्री आर के सिंह, ओ.एन.जी.सी. के सी एम डी, श्री आर के श्रीवास्तव, डायरेक्टर श्री पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्री नितिन गडकरी ने रांची, झारखंड में 9400 करोड़ रुपये की 21 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

pahaadconnection

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्याधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

pahaadconnection

बोलने पर नही करने पर विश्वास : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

Leave a Comment