Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

 नामी कंपनी के नाम पर नकली डिटर्जेंट बेचने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून ।

टाईड कंपनी के नाम पर नकली डिटर्जेंट पाउडर बेच कर धोखाधड़ी करने वाले 02 अभियुक्तों को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 306 पैकेट नकली डिटर्जेंट पाउडर एवं छोटा हाथी बरामद किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 19 अक्टूबर को विजय सिंह बिष्ट पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना दी की दो व्यक्ति एक छोटा हाथी में नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी से पुलिस बल को घटनास्थल पर पहुंचने के लिये आदेशित किया गया। पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुंचकर विजय सिंह बिष्ट एवं अन्य व्यक्तियों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दो व्यक्ति एक छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी15ईटी-9638 मे नामी कंपनी टाइड के नाम से नकली डिटर्जेंट पाउडर घूम-घूम कर गुमानीवाला क्षेत्र में बेच रहे थे तथा बेवकूफ बनाते हुए कह रहे थे कि यह नामी कंपनी का माल है जिससे ऑफर के लिए सस्ता बेचा जा रहा है।

Advertisement

कई लोगों को यह नामी कंपनी का टाइड डिटर्जेंट पाउडर बता रहे थे। जब उन्होंने एक पैकेट डिटर्जेंट लिया व उसका अवलोकन किया तो उस पर tied two plus अंकित होना पाया गया। वजन 4 किलो कीमत 360 रुपये लिखा है, लेकिन ये लोग पाउडर को केवल 100 रुपये में बेच रहे थे, तो उन्हें संदेह होने पर एक बाल्टी में पानी लेकर उसका मौके पर ही परीक्षण किया गया तो उसमें कोई झाग नहीं बना केवल नीले रंग का पानी बन रहा था व कोई दानेदार बारीक चीज बाल्टी की तलहटी पर बैठ रही थी, जब उन्होंने इस बारिक दानेदार चीज को चेक किया तो नमक होना पाया गया।

जिसके पश्चात वादिगणो की तहरीर के आधार पर दोनों व्यक्तियों शोएब पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम सापला रोड देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष व उस्मान पुत्र रईस निवासी ग्राम सापला रोड देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष को धारा- 420,34 आईपीसी के अंतर्गत मौके से गिरफ्तार कर कुल 306 पैकेट नकली डिटर्जेंट पाउडर व एक छोटा हाथी बरामद किया गया।

Advertisement

पूछताछ करने पर पकड़े गये दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह दोनों देवबंद में फ्रूट बेचने का काम करते थे, लेकिन काम नहीं चल पाने के कारण उनका किसी लड़के ने जस्सी नाम के व्यक्ति से संपर्क कराया व बताया कि नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचने पर उन्हें काफी मुनाफा होगा, तो वह मान गए तथा 18 अक्टूबर 2022 को जस्सी से यह डिटर्जेंट पाउडर खरीद कर लाए व दूर स्थान को बेचने के मद्देनजर ऋषिकेश आए व गुमानीवाला क्षेत्र में बेचते हुए 20 लोगों को बेचकर 2000 रुपये कमाए हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल नंदकिशोर व कॉन्स्टेबल शशीकांत लखेडा शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गंगा नदी में बह रहे कांवड़िए को बचाया

pahaadconnection

माता शाकम्भरी देवी का सिद्धपीठ सहारनपुर

pahaadconnection

उत्तराखंड सरकार पर लगाया विकास के पहिए को जाम करने का आरोप

pahaadconnection

Leave a Comment