प्रतापगढ़ |
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रताप किरण मीडिया, प्रताप किरण फाउंडेशन टीम के द्वारा प्रतापगढ़ जनपद के गौरवशाली इतिहास से आज की युवा पीढ़ी विशेषकर छात्र/ छात्राओं की जागरुकता के लिए जनपद में विद्यालय स्तरीय निबंध लेखन व चित्र-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके विजेयताओं को सम्मानित करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा |
इसी संबंध में प्रताप किरण फाउंडेशन के संयोजक कार्यक्रम प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने सेंट ऐंथोनी के फादर आनंद कुमार जाॅन से शिष्टाचार भेट कर कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की इस दौरान फादर आनंद कुमार जाॅन ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसे स्वीकार किया गया | फादर ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए विद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग की बात करते हुए अपनी शुभकामना दी और बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विषय में विस्तार से एनाउंमेंट कर जानकारी दी | इस दौरान फादर आनंद कुमार जाॅन ने सेंट ऐंनथोनी विद्यालय प्रतापगढ़ के 43 वर्ष के गौरवशाली इतिहास के विषय में जानकारी देते हुए अपने कार्यकाल व मिशनरी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्धियाँ बतायी |