Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

फादर आनंद कुमार जाॅन ने दी शुभकामना |

Advertisement

 प्रतापगढ़ |

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रताप किरण मीडिया, प्रताप किरण फाउंडेशन टीम के द्वारा प्रतापगढ़ जनपद के गौरवशाली इतिहास से आज की युवा पीढ़ी विशेषकर छात्र/ छात्राओं की जागरुकता के लिए जनपद में विद्यालय स्तरीय निबंध लेखन व चित्र-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके विजेयताओं को सम्मानित करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा |

Advertisement

इसी संबंध में प्रताप किरण फाउंडेशन के संयोजक कार्यक्रम प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने सेंट ऐंथोनी के फादर आनंद कुमार जाॅन से शिष्टाचार भेट कर कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की इस दौरान फादर आनंद कुमार जाॅन ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसे स्वीकार किया गया | फादर ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए विद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग की बात करते हुए अपनी शुभकामना दी और बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विषय में विस्तार से एनाउंमेंट कर जानकारी दी | इस दौरान फादर आनंद कुमार जाॅन ने सेंट ऐंनथोनी विद्यालय प्रतापगढ़ के 43 वर्ष के गौरवशाली इतिहास के विषय में जानकारी देते हुए अपने कार्यकाल व मिशनरी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्धियाँ बतायी |

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने की शिव मंदिर में पूजा-अर्चना

pahaadconnection

सेलाकुई में किया भाजपा सरकार का पुतला दहन

pahaadconnection

विधानसभा अध्यक्ष ने की उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट

pahaadconnection

Leave a Comment