बागेश्वर ।
बाल दिवस के अवसर पर महर्शि विद्या मंदिर बिलौना में वार्षिकोत्सव ‘‘गूंज‘‘ का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभांरभ जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, प्रधानाचार्या रेखा धामी, ने दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। वार्शिकोत्सव में अतिथियों को प्रधानचार्य रेखा धामी द्वारा बैज अलंकरण कर व अंगवस्त्र षॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ षुभारम्भ करते हुए गढ़वाली, कुमाऊॅनी, पंजाबी, मराठी, बंगाली, हरियाणवी के साथ ही पुराने हिन्दी गानों के साथ ही सास्त्रीय संगीत की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी, बच्चों व अभिभावकों ने सुन्दर प्रस्तुतियों का आनन्द लिया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, मुख्य षिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सौन ने सभी बच्चों व षिक्षकों को वार्शिकोत्सव व बाल दिवस की बधाई व षुभकानायें दी। उन्होंने कहा कि षिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियॉ अतिआवष्यक है, इससे बच्चों में आत्मविष्वास बढता है। स्वस्थ षरीर में ही स्वस्थ मन मस्तिश्क का वास करता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए कठोर परिश्रम करें। आज के दौर में सर्वांगीण विकास जरूरी है, इसलिए बच्चें रूची लेकर सभी गतिविधियों में बढ़चढकर प्रतिभाग करें।
कार्यक्रम में कक्षाओं के षतप्रतिषत रिजल्ट आने पर षिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कर्न0 एनसीसी वीके उप्रेती, खण्ड षिक्षा अधिकारी कमलेष्वरी मेहता, वरिश्ठजन रणजीत बोरा, दलीप सिंह खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, षिक्षक कविता काण्डपाल, सावित्री धामी, मनीशा नेगी, राजेन्द्र प्रसाद, भूपेष पाण्डे, राधा, मदन मोहन काण्डपाल, पंकज कुमार, ममता सिंह, रवि कुमार पंत, पूनम चौबे, षीला भाकुनी आदि मौजूद थे।