Pahaad Connection
उत्तराखंड

पशुपालन विभाग के तत्वावधान में इण्टर कालेज असों में गोट वैली योजना का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

बागेश्वर ।
पशुपालन विभाग के तत्वावधान में इण्टर कालेज असों में गोट वैली योजना का अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, क्षेत्रीय विधायक सुरेष गड़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि बागेष्वर जिला कृषि व पशुपालन के नाम से जाना जाता है। गोट योजना किसानों की आर्थिकी मजबूत करने में सहायक साबित होगा। इस दौरान उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

Advertisement

श्री गड़िया ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन एवं एनसीडीसी के अंतर्गत गोट वैली योजना का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि पशुपालन उत्तराखंड के लोगों की आजीविका एवं आय का मुख्य साधन है। इस महत्वाकांशी योजना के माध्यम से उत्तराखंड के एवं स्थानीय पशुपालकों के लिए रोज़गार उपलब्ध होगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत व्यावसायिक बकरी पालन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे ग्रामीण आर्थिकी और मजबूत होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किसानों से सरकार की योजना का लाभ लेने की अपील की।

Advertisement

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि गोट वैली का उद्देष्य व्यवसायिक गोट फार्मिंग को केन्द्रित कर एकीकृत एव समेकित आजीविका मॉडल विकसित करना है। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि वह पात्र लोगों को योजना का लाभ हर हाल पहुंचाये। किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा व किसानों की आय दुगुनी करने के प्रयास किये जायेंगे तथा मार्केट भी उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर गोट वैली के 10 लाभार्थी भूपाल सिंह, गोकुल सिंह, मुन्नी देवी, जय राम, भाश्करानन्द जोषी, राजेष कुमार जोषी, चन्दन सिंह मेहता, जयन्त सिंह, भरत सिंह, सुन्दर सिंह को बकरियॉ दी गयी।

इस मौके ब्लाक प्रमुख गोविन्द सिंह दानु, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, पूर्व जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही, जिला पंचायत सदस्य रेखा आर्या, प्रधान अंसो सती षाही, उपजिलाधिकारी मोनिका, संयुक्त निदेषक पषुपालन हरीष चन्द्र जोषी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 रविन्द्र चन्द्रा, तहसीलदार पूजा शर्मा, गणेश सुरकाली, हरीष षाही, आनन्द मेहता, ओम प्रकाष ऐठानी, भगवत सिंह कोरंगा, शशि शाही सहित उत्तराखंड भेड़ विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दो प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किये नामांकन पत्र

pahaadconnection

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान मेरी माटी मेरा देश का शुभारम्भ

pahaadconnection

सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत किया औचक निरीक्षण

pahaadconnection

Leave a Comment