Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

महिलाओं का सशक्तीकरण ही विकास का आधार

Advertisement

गौचर 19 नवंबर. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज जनपद चमोली के अंतर्गत गौचर के लोकप्रिय एवं ऐतिहासिक सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला में शिरकत की| इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिला दिवस पर आयोजित महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का शुभारंभ कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों सहित स्थानीय व घरेलू उत्पादों का निरीक्षण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष के गौचर मेले में पहुंचते ही स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया साथ ही घरेलू उत्पादों के बारे में जानकारी लेते हुए स्थानीय लोगों को प्रेरित भी किया. इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ ऋतु खंडूडी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारे सास्कृतिक धरोहर और मिलन के केन्द्र है। मेलों के माध्यम से सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति, विरासत, पारंपरिक रीति रिवाज, वाद्य यंत्रों, लोक गीत, लोक नृत्य, वेशभूषा के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है| गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है और साल दर साल यह मेला अपनी ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों की सराहना भी की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तराखंड की ग्रामीण महिलाएं समूहों के माध्यम से रोजगार उत्पन्न कर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रही है एवं इस प्रकार के मेलों में उन्हें अपने घरेलू उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध हो रहा है| महिलाएं समाज में मजबूती से अपनी जगह बना रही है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत वर्षों में महिलाओं को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह भरपूर रूप से मिल रहा है. आज महिलाएं न सिर्फ घर की जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन कर रही हैं, इसके साथ ही पुरुषों के साथ बाहर के कार्यों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहीं हैं। सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं जिनका लाभ लेकर महिलाएं सशक्त हो रही हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं हमेशा से ही आत्मनिर्भर एवं मजबूत रही हैं एवं उत्तराखंड में पलायन को रोकने में महिलाओं का विशेष योगदान है क्योंकि महिलाएं कठिन परिस्थितियों में भी गांव से जुड़ी हैं गांव की सेवा के साथ-साथ प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि उत्तराखंड के समाज को दिशा एवं दशा देने में कार्य करें, बेटों को संस्कार दें साथ ही उन पर लगाम भी कस कर रखें. सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने साथ अन्य महिलाओं को जोड़े और उन्हें भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएं। इस दौरान महिला समूहों ने सास्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक थराली मुन्नी देवी शाह, ब्लॉक प्रमुख कर्णप्रयाग चन्देश्वरी देवी, गौचर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मानस खंड को लेकर पीएम के ट्वीट और दुनिया मे उत्सुकता का मतलब प्रयास सफल : भट्ट

pahaadconnection

राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में किया ध्वजारोहण

pahaadconnection

भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन : सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment