प्रतापगढ़ | देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद प्रतापगढ़ में विद्यालय स्तरीय निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रताप किरण फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के गौरवशाली इतिहास से आज की युवा पीढी़ विशेषकर छात्रों को परिचित कराना है | इस प्रतियोगिता का पोस्टर सर्वप्रथम भारत सरकार की कला संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी जी ने लांच किया है | इसके साथ ही शिक्षा कला पत्रकारिता व जनप्रिय नेताओं के साथ ही जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व डीआईओएस महोदय ने भी इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है |

इस कार्यक्रम में हेड ऐंड हार्ट के फाउंडर राष्ट्रपति से सम्मानित गुरनंदन सिंह ने जनपद के कुछ विद्यालय के बच्चों के साथ उनके मानसिक चिंतन क्षमता आई क्यू मेमोरी को कैसे बढा़ए व उसका परीक्षण छात्रों के साथ किया उनसे सवाल जवाब किया और बच्चों के चिंतन क्षमता से खासे प्रभावित हुए और आने वाले समय में परीक्षाओं में बगैर तनाव के कैसे बेहतर परिणाम प्राप्त किया जाए इस विषय पर गहन चर्चा की और इसका उपाय भी बच्चों को बताया |
गुरनंदन सिंह एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं जिन्होंने लगभग २५ सालों तक टेलीकॉम क्षेत्र में बड़ी बड़ी नामी कंपनियों के साथ काम किया और अपने काम का लोहा मनवाया। इनमे से प्रमुख हैं रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन इत्यादि। कई पुरस्कारों से आप सम्मानित हैं आपने २०१५ में Head and Heart नामक संस्था की स्थापना की और पुनः शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अनूठा स्थान बनाया। Head and Heart अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत एक ऐसी संस्था है जिसने Meta Learning एवम् Neuroscience के क्षेत्र में २१ से भी ज्यादा देशों में धूम मचा रखी है। २०१७ में बाल कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय काम करने हेतु श्री गुरनंदन सिंह को राष्ट्रपति पुरुस्कार द्वारा सम्मानित किया गया और २०२१ में Sony TV पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम, Shark Tank India, में चुनिंदा प्रतिभागियों में उन्हें शामिल किया गया। आपके द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग, मानव मस्तिष्क की योग्यता की संवृद्धि करती है और सम्पूर्ण कार्य गुणवत्ता को नए आयाम पर ले जाती हैं।
साथ ही व्यक्ति की भावनात्मक स्थिरता, तनाव से लड़ने की क्षमता, सृजनात्मकता जैसे कई पहलुओं में भी वृद्धि लाती हैं। आज तक ८००० से भी ज्यादा प्रतिभागी इस प्रशिक्षण से लाभ उठा चुके हैं। वैज्ञानिक रूप से संरचित Head and Heart के प्रशिक्षण ने न केवल विद्यार्थियों व शिक्षकों को लाभान्वित किया है बल्कि वकीलों, कलाकारों, सैन्य अधिकारियों आदि विभिन्न उद्यमियों को भी फ़ायदा पहुंचाया है। यहां तक कि कई मानसिक विकारों से ग्रसित ( ADHD, Autism, Alzheimer’s इत्यादि)प्रशिक्षणार्थियों को भी इस ट्रेनिंग से अप्रत्याशित लाभ मिला है। संस्कार ग्लोबल, आत्रे एकेडमी व सेंट जोसफ विद्यालय के बच्चों के साथ आपने गोष्ठी की और सभी विद्यालय ने एक स्वर में इस पूरे कार्यक्रम को खूब सराहा गया है |
राजविंदर कौर व विपुल तनेजा ने भी बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की व उनके महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया