प्रतापगढ़ | जनपद के रायबरेली सीमा के नजदीक साँगीपुर ब्लॉक के सबसे पुराने प्राईवेट विद्यालय में एक प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंगापुर के छात्र आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं यह पूरा कार्यक्रम प्रताप किरण फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है |
विद्यालय की चेयरमैन फाउंडर कृष्णावती त्रिपाठी 65 वर्ष ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह पिछले 40 वर्ष से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सक्रीय हैं और इस विद्यालय की नीव अपने पति स्व. उमाकांत त्रिपाठी के साथ मिलकर रखी थी कृष्णावती त्रिपाठी ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि सरकारी नौकरी के कई अवसर व प्रस्ताव आए लेकिन उसको अस्वीकार करते हुए क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए पिछले 40 वर्ष से आप लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं अब तक विद्यालय के हजारों छात्र छात्राएं सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं और सभी इसका श्रेय विद्यालय को देते हैं |
विद्यालय की चेयरमैन कृष्णावती त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय के सभी छात्र आजादी के अमृत महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैं इस आयोजन पर बच्चे बहुत उत्साहित है और हमें भरोसा है कि बच्चे अपनी पूरी ऊर्जा से प्रतिभाग कर उच्च स्थान प्राप्त करें यही हमारी सभी बच्चों के लिए शुभकामना है |