Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

राज्यपाल से की महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुलाकात

राजनाथ
Advertisement

राज्यपाल से की महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुलाकात देहरादून 21 दिसम्बर. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने महिला आयोग की अध्यक्ष से महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की महिलाएं परिवर्तन की क्रांति लाने में सक्षम हैं। यहां की महिला परिवार का सबसे सशक्त सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं भी जनपदों के भ्रमण के दौरान महिला समूहों के कार्य को देखा है जिससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं। राज्यपाल ने अध्यक्ष से कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सही मार्केट और उनके पैकेजिंग, ब्रांडिंग में सहायता करें। उन्होंने कहा कि आयोग स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों में वैल्यू एडिशन और उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण आदि में भी मदद करें। अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों के निपटारे के अलावा समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल को आश्वासन दिया की आयोग उत्तराखण्ड में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों में सहयोग करेगा। इस दौरान उन्होंने आयोग द्वारा किये जा रहे अन्य गतिविधियों की जानकारी भी राज्यपाल को दी। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कण्डवाल भी उपस्थित रहीं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेट से लेकर त्वचा से जुड़ी अनेक समस्याओं को दूर करता है गुलकंद, जाने इसके विशेष फायदे

pahaadconnection

 जनहित में जरूरत पड़ी तो सरकार कठोर फैसले लेने से पीछे नही हटेगी : सीएम

pahaadconnection

सीएम ने किया वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग

pahaadconnection

Leave a Comment