Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राज्यपाल ने किया राजभवन के 30 कार्मिकों को सम्मानित

राज्यपाल
Advertisement

देहरादून 29 दिसम्बर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने वीरवार को राजभवन में सुशासन दिवस की श्रृंखला में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजभवन के 30 कार्मिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कार्मिकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों की कार्यशैली और कार्य के प्रति निष्ठा के लिए यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों को निरंतर अच्छा करने का प्रयास करें। राज्यपाल ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता उस कार्य को किस लगन, निष्ठा, अनुशासन के साथ किया गया है यह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले कार्मिकों की कार्य के प्रति श्रद्धा व लगन से वह प्रभावित हैं। राज्यपाल ने कहा कि ईमानदारी और जिम्मेदारी से किया गया कोई भी कार्य एक कार्मिक के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि हमेशा आत्मानुशासन से दिए गए दायित्वों का निर्वहन किया जाए। जो भी कार्य किया जाए उसमें आपको संतुष्टि की भावना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित होने वाले कार्मिक अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, वित्त नियंत्रक तृप्ति श्रीवास्तव, अनु सचिव जी.डी.नौटियाल, अनुभाग अधिकारी अनूप नेगी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कार्मिकों में आशुलिपिक श्रीमती संगीता दीवान, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता श्री दलीप कुमार, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता श्री विनोद चन्द, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता श्री संजय क्षेत्री, आरक्षी-आई0आर0बी द्वितीय श्री रमेश शर्मा, कैमरामैन श्री ललित मोहन, अभिसूचना श्रीमती लीला टम्टा, पंचकर्म थैरपिस्ट श्रीमती कुसुम नौटियाल, प्रधान चालक श्री बिक्रम सिंह कैन्तुरा, आरक्षी वाहन चालक श्री सुनील कुमार, वाहन चालक श्री गजेन्द्र सिंह पुंडीर, फायर ऑपरेटर श्री पशुपति क्षेत्री, हेड माली श्री बृजराज यादव, हेड माली श्री प्रताप सिंह राणा, अनुसेवक श्री रामप्रकाश नौटियाल, सफाई नायक श्री मुकेश कुमार, सफाई नायक श्री मोहन कुमार, अनुसेवक श्री गोविंद सिंह, कुक श्री गुलाब सिंह पंवार, वेयरर श्री सत्येशवर पैन्यूली, अनुसेवक श्री आदित्य, धोबी श्री सुदेश कुमार कन्नोजिया, कुक श्री राजपाल सिंह, अनुसेवक श्री देवेन्द्र सिंह, वेयरर श्री विवेक कुमार, अनुसेवक श्री मनोज पुरोहित, अनुसेविका श्री सुश्री सोनी देवी, खिदमतगार श्री दिलमणी गौड़, सहायक वेयरर श्री प्रेमलाल, मसालची श्री रणजीत सिंह पंवार शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिये दी वित्तीय स्वीकृति

pahaadconnection

सड़क निर्माण में अधिग्रहण काश्तकारों की भूमि का मुआवजा राशि वितरण के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment