Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

सचिवालय स्थित एफआरडीसी साभगार में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा करते मंत्री जोशी।

सचिवालय
Advertisement

मंत्री ने की ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा – देहरादून, 05 जनवरी। सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में विभागीय मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में विकास विभाग की समीक्षा बैठक की गई।

 

बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत केन्द्रीय वित्तपोषित योजनाओं (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएमए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना) और राज्य वित्तपोषित योजनाओं, ग्राम सड़क योजना, मेरा गांव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना और एकीकृत आजीविका सहायता परियोजना की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। बैठक में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया ग्राम्य विकास विभाग में अधिकतर केंद्र पोषित योजनाएं है जिनका लगभग सभी योजनाओं का 84 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है बाकी के कार्य तेज गति से किए जा रहे है। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने आपदा ग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने मनरेगा में जंगली जानवरों के नुकसान की सुरक्षा के लिए और पहाड़ी क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था के लिए नाबार्ड के साथ समन्वय बनाकर अधिकारियों को एक एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। गणेश जोशी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किए जाए। मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को शाबाशी देते हुए कहा कि अभी तक केंद्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं का कार्य 84% से अधिक सभी योजनाओं का लक्ष्य हमने प्राप्त किया है। मंत्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री आवास में जहां पूर्व में 16 हजार आवास मिले थे उसमें योजना के तहत 94% आवास आवंटित हो चुके है। मंत्री ने कहा इसी प्रकार जो हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम चलते है। मंत्री ने कहा उत्तराखंड में ग्राफ्टर की कमी है इस को ध्यान में रखते हुए योजना के अंतर्गत प्रदेश के करीब 1 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा मंत्री ने विभाग में जो रिक्त पद हैं उनको शीघ्र पूर्ति करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में विधायक निधि पर लगने वाले 18% जीएसटी पर भी विचार-विमर्श किया गया। मंत्री जोशी ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से वार्ता की जाएगी जो विधायक निधि में 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त लगता है उसका वहन सरकार करेगी। इस अवसर पर सचिव बी.वी. आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव नितिका खंडेलवाल,सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मां धारी देवी व भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभा यात्रा का किया स्वागत

pahaadconnection

कत्यूर महोत्सव का सांस्कृतिक झांकी के साथ हुआ आगाज

pahaadconnection

श्रीमती सोनू उप्रेती “सांची” को मिला देवनागरी सम्मान

pahaadconnection

Leave a Comment