Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

ऋषिकेश सीएम धामी आज करेंगे शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

ऋषिकेश
Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को ऋषिकेश के पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री द्वारा यहाँ 25 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कल रविवार को यहाँ महाविद्यालय परिसर में आज होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर निरिक्षण किया गया था।

निरिक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा जानकारी दी गयी थी की मुख्यमंत्री का ऋषिकेश विधानसभा के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। क्षेत्र के युवाओ द्वारा  मुख्यमंत्री को राज्य में नक़ल विरोधी कानून लागू करने पर धन्यवाद दिया जाएगा। इसके अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा प्रदेश में सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद मैदान हेलीपैड से बाइक रैली के साथ महाविद्यालय परिसर में पहुंचेंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार अमृता सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, प्राचार्य गुलशन कुमार ढींगरा, शिव कुमार गौतम, सतीश सिंह, चिंतामणि मैठाणी, प्रो. विजय श्रीवास्तव, प्रो. वीके गुप्ता, प्रो. वीएन गुप्ता, आशीष शर्मा, छात्रसंघ महासचिव अमन पांडे भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

तुनिशा की मां का आरोप है कि शिजान तुनिशा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा…

pahaadconnection

स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

pahaadconnection

सीएम ने किया शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिवारजनों को सम्मानित

pahaadconnection

Leave a Comment