Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेशसोशल वायरल

कुशीनगर में चलाये जा रहे अभियान “साइबर जागरुकता” के क्रम में साइबर सेल द्वारा छात्रों को किया जागरुक

साइबर
Advertisement

कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस की साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध से आमजनमानस को सुरक्षा प्रदान करने एवं साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने हेतु “साइबर क्राइम जागरुकता दिवस” जो प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को मनाया जाता है, जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना पुलिस टीमों साइबर क्राइम से सम्बन्धित होने वाले अपराध के प्रति आम जनता/छात्र/छात्राओं एवं प्रमुख स्थानो आदि पर जनता से मुखातिब होकर तथा पम्पलेट इत्यादि वितरण कर जागरुक किया जाता है तथा जनता की साइबर सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक थाना पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना एवं साइबर सुरक्षा टीम का गठन किया गया है।

इसी क्रम में आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पन्त व मय साइबर सेल टीम द्वारा चिल्ड्रेन पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज तुर्कपट्टी में छात्र व छात्राओं को साइबर अपराध के सम्बन्ध विस्तृत रुप से जानकारी एवं साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत रुप से इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गंगा सागर में विशाल गंगा आरती के लिये की चर्चा

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुनी फरियादियों की समस्या

pahaadconnection

लोस चुनाव को लेकर भाजपा की जल्द होगी रणनीतिक बैठक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी करेंगे शिरकत

pahaadconnection

Leave a Comment