Pahaad Connection
उत्तराखंड

यात्रियों को वितरित किये जागरूकता संबंधी पोस्टर

Advertisement

चमोली। “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत चमोली पुलिस ने चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु/पर्यटकों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में दी जानकारी, साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबालके निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद चमोली पुलिस द्वारा आज “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये श्रद्धालुओं/पर्यटकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई। श्रद्धालुओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया गया। चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर होने वाली ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि हेली सेवा की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट से ही करें। हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट पर पंजीकरण इत्यादि का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं। होटल आदि की आनलाइन बुकिंग हेतु गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन का प्रयोग न करें बुकिंग हेतु होटल की आधिकारिक बेबसाइट का ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार का वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर अपनी शिकायत दर्ज करायें। पुलिस द्वारा यात्रियों को नशा व साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता संबंधी पोस्टर/पेम्पलेट वितरित किये गये। इस दौरान प्रभारी साइबर सेल/एसओजी चमोली उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी, पुलिस कांस्टेबल अशुतोष तिवारी, पुलिस कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहें।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

ऐतिहासिक सात दिवसीय गौचर मेले का हुआ भव्य आगाज

pahaadconnection

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के टॉप 10 कीर्तिमान

pahaadconnection

सीएम ने ली प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी

pahaadconnection

Leave a Comment