Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

जारी रहीं देहरादून में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही

Advertisement

देहरादून। जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 05 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। दर्शनीगेट से करनपुर वाया सर्वे चौक, रिस्पना से आईएसबीटी आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 16 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 22 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 34000 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 26 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0  13000,  आरटीओ द्वारा 31 चालान करते हुए धनराशि रुपए 31500 अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अतिवृष्टि से हुए जलभराव के कारण फसलों को हुआ काफी नुकसान

pahaadconnection

जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में 15 मिनट में दो बम विस्फोट

pahaadconnection

5 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट

pahaadconnection

Leave a Comment