Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

चमोली पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

Advertisement

चमोली। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत चमोली पुलिस का विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता अभियान जारी रहा। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु जनपद में वृहद स्तर पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहें “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत आज चमोली थाना क्षेत्र व गोपेश्वर थाना क्षेत्र में आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान टैक्सी स्टैण्ड पर जाकर वाहन चालकों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा करने, नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने तथा अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई तथा नशे से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री डी0 एजिक्शन नम्बर- 14446 के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर- 112, 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी को नशा मुक्ति सम्बन्धी शपथ दिलाई गई एवं ई-शपथ के बारे में जानकारी दी गयी। चमोली पुलिस का उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान थाना गोपेश्वर, थाना चमोली व ANTF की टीम मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रिलायंस जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस चालू की

pahaadconnection

कैबिनेट का फैसला: राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पर लगी मुहर

pahaadconnection

20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment