Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अपनी संस्कृति को भूल रही युवा पीढ़ी : मनमोहन शर्मा

Advertisement

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्तराखंड महासभा देहरादून के मीडिया प्रभारी संजय कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया की आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों एवं अपने सनातन धर्म को मजबूत और अपनी संस्कृति की पहचान के लिए अनेक निर्णय लिए गए। बैठक का संचालन कर रहे मनमोहन शर्मा ने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति को भूल रही है, जिसको आगे बढ़ाने एवं मजबूत करने के लिए ब्राह्मण समाज को आगे आना होगा। इसके लिए सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि आगामी मंगलवार से जनपद के सभी मंदिरों में प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। जिसमें संस्था और स्थानीय श्रद्धालु भी प्रतिभाग कर सकेंगे। बैठक मे यह भी तय हुआ कि आगामी 23 जुलाई को होने वाले ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड के चतुर्थ स्थापना दिवस में संगठन भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।बैठक के अंत में आज बालकिशन शर्मा, उमेश कौशिक, जीपी पांडे, मुकेश गैरोला, दिव्यातं जोशी, उमेश चंद रमोला, महंत विरेंद्र दास, सुभाष चंद शर्मा, श्रीवत्स बलराम जोशी, शशि कुमार शर्मा, संजय कुमार गर्ग, संगठन में पंजीकरण करवाया। जिन्होंने संगठन में अपना पंजीकरण करवाया उन सभी को पटका उड़ा कर और मिष्ठान वितरित कर उनका स्वागत किया गया। वक्ताओं अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में ब्राह्मण समाज अपने सनातन धर्म की रक्षा और संस्कृति को बचाने के लिए एक वृद्ध स्तर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाने जा रहा है। जिसमें अपने नौनिहालों को अपनी संस्कृति एवं संस्कार से परिचय करवाया जाएगा। आज की बैठक में शशि कुमार शर्मा, मनमोहन शर्मा, जी पी पांडे, बालकृष्ण शर्मा, महंत विरेंदर दास, मुकेश गैरोला दिव्यातं जोशी सुभाष चंद शर्मा विकी गोयल श्रीवत्स गैरोला उमेश गैरोला मुकेश चंद रमोला विवेक श्रीवास्तव संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चार धाम यात्रा में इस बार होगा केवल ऑनलाइन पंजीकरण

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिवंगत कलाकारों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

pahaadconnection

बारिश ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड

pahaadconnection

Leave a Comment