Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सीबीआई जांच ना करा कर सफेद पैसों को बचा रही है भाजपा सरकार

Advertisement

देहरादून। विधायक उपनेता सदन काग्रेस भुवन कापड़ी ने कहा की अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले में सरकार द्वारा दिए गए जवाब से माननीय न्यायालय संतुष्ट नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार द्वारा प्रदेश में हुए महा भर्ती घोटाले की जांच निष्पक्ष रुप से नहीं कराई गई है आयोग में भर्ती घोटाले के तार देश के कहीं राज्यों से जुड़े हुए हैं। इसीलिए बार-बार प्रदेश कांग्रेश एवं प्रदेश के युवा मांग कर रहे हैं कि सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से कराई जाए परंतु सरकार निरंतर इस मांग को ना मानकर सच को सामने नहीं आने देना चाहती है। जहां प्रदेश के युवाओं पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया, उनको सरकार द्वारा जेल भेजा गया। अभी तक भी उस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सरकार पहले दिन से ही पूरे मामले में लीपापोती का काम कर रही है, जबकि प्रदेश का युवा निरंतर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। क्योंकि एसटीएफ की जांच का दायरा सीमित है यही कारण है कि इस प्रकरण में पकड़े हुए सभी अपराधी धीरे-धीरे एक-एक कर साक्ष्यों के अभाव में छूट रहे हैं। सरकार द्वारा आनन-फानन में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया आज साक्ष्यों के अभाव में उनका छूट जाना यह साफ दर्शाता है कि इस मामले में सरकार द्वारा जल्दी बाजी की गई। अब सरकार को राजधर्म का पालन करते हुए इस प्रदेश के युवाओं के भविष्य को जिन लोगों ने बर्बाद किया उनको सलाखों के पीछे भेजने के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करानी होगी। अभी तक इस प्रकरण में छोटी-छोटी मछलियां पकड़ी गई है, सरकार को मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए इस मामले की जांच सीबीआई से करानी होगी। तब जाकर प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलेगा और शहीदों का उत्तराखंड जिसकी परिकल्पना इस प्रदेश को बनाने के लिए शहादत देने वालों ने की थी उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जन जागरूकता शिविर का आयोजन

pahaadconnection

आईआरएस से जुड़े विभागों के अधिकारियों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश

pahaadconnection

गरूड़ में आयोजित होगा तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव

pahaadconnection

Leave a Comment