Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों का उचित विस्थापन करे सरकार : करन माहरा

Advertisement

देहरादून 14 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण प्राकृतिक आपदा से हुए निजी एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों के भारी नुकसान पर चिन्ता प्रकट करते हुए दैवीय आपदा प्रभावितों को मुआबजा दिये जाने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों का उचित विस्थापन किये जाने की राज्य सरकार से मांग की है।  करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड में लगातार हो रही भारी बरसात से राज्य के कई जनपदों में निजी एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों की भारी क्षति हुई है। जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी बरसात एवं बादल फटने की घटनाओं के कारण भारी हानि हुई है वहीं मैदानी जनपदों में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। राज्यभर में लगातार हो रही भारी बरसात से जनपद हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर, नैनीताल के कई क्षेत्रों में भी भारी नुकसान के समाचार मिले हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से ऐसा प्रतीत होता है कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद राज्य के आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा दैवीय आपदा संभावित क्षेत्रों में समय रहते सुरक्षा के कोई प्रबन्ध नहीं किये गये हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप आने वाले दिनों में होने वाली भारी बरसात में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की जानमाल की सुरक्षा का खतरा बना हुआ है जिसके लिए समुचित कदम उठाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र के लोगों के उचित विस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा नेताओं के दैवीय आपदा के मध्य कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्य में भारी बरसात से हुए नुकसान की समय-समय पर जानकारी ली जा रही है तथा दिल्ली में आयोजित बैठक में भी राज्य के नेताओं ने केन्द्रीय नेतृत्व को यथा स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्यों में भीषण आपदा आई हैं और देश के प्रधानमंत्री सैर सपाटे में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को ऐसी बयानबाजी करने पर शर्म आनी चाहिए जिस देश के कई राज्य भीषण बाढ़ एवं दैवीय आपदा से जूझ रहे हैं उस देश के प्रधानमंत्री मोदी जी स्वयं विदेश दौरों में सैर सपाटा एवं मौज मस्ती कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों का अता-पता नहीं है। आपदा प्रबन्धन मंत्री तथा आपदा प्रबन्धन विभाग अन्र्तध्यान हो रखे हैं। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार उनसे दूरभाष पर सम्पर्क कर बरसात से हुए नुकासन के बारे में जानकारी ली तथा भाजपा नेताओं एवं मुख्यमंत्री से पहले उन्होंने स्वयं हरिद्वार के आपदाग्रस्त एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना परन्तु भाजपा के मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर ली। करन माहरा ने कहा कि इस समय देश मे में वह कहावत चरितार्थ हो रही है कि ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था’’। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य का विकास ठप्प हो रखा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश मे सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि घटिया निर्माण एवं भ्रष्टाचार के चलते राज्य की सडकें पहली बरसात से टूटनी शुरू हो गई थी तथा भाजपा सरकार ने लोगों को गुमराह करने के लिए गढडा ऐप जारी कर आंख में धूल झोंकने का काम किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

यमुनोत्री हाईवे समेत 229 सड़कें बंद, यात्री फंसे, बारिश के बाद भूस्खलन से ट्रैफिक डायवर्ट

pahaadconnection

किचन के इन मसालों में छुपे हैं सेहत से जुड़े राज, खाने में इनका इस्तेमाल जरूर करें

pahaadconnection

शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं अल्लू अर्जुन, मांगा है समय

pahaadconnection

Leave a Comment