Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

तीन साल बाद पार्षद के प्रयास से हुआ समस्या का समाधान

Advertisement

देहरादून 20 जुलाई। वार्ड नंबर 34 गोविन्दगढ़ के शांति विहार में दुर्गा डेरी के बगल वाली सड़क में विगत लगभग तीन वर्षो से पोल लाईट कुछ पड़ोसियों के आपसी विवाद के कारण सही नहीं हो पा रहीं थी, जिसके कारण क्षेत्र में अंधेरे का साम्राज्य था। सड़क पर अंधेरा होने के कारण सदैव दुर्घटना का भय बना रहता था। पिछले कुछ दिन पहले पोल लाईट न जलने का मामला वार्ड नंबर 34 गोविन्दगढ़ की पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता जतिन कुकरेजा के सज्ञान में आया तो, उन्होंने समस्या का जल्द से जल्द उचित समाधान करने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता जतिन कुकरेजा ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया की वह अपने स्तर पर इस समस्या के सम्बन्ध में पावर कारपोरेशन व नगर निगम अधिकारियों से वार्ता करेगे और मौका मुआयना भी करेगे।

अपने वायदे को पूरा करते हुये आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता जतिन कुकरेजा व वार्ड नंबर 34 गोविन्दगढ़ की पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा ने व्यक्तिगत प्रयासों से तीन साल से मौजूद समस्या का उचित समाधान करते हुये पोल लाइट को ठीक कराते हुये शांति विहार में दुर्गा डेरी के बगल वाली सड़क को रोशनी से जगमग कर दिया। जिसपर क्षेत्रवासियों ने पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता जतिन कुकरेजा के कार्य की प्रशंशा की।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीएम ने किया देवाधिदेव महादेव का सम्पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन

pahaadconnection

लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक वोट अनमोल

pahaadconnection

“उत्त्तराखण्ड राज्य महिला नीति 2024“ को लेकर बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment