Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस पार्टी ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Advertisement

देहरादून, 21 जुलाई। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा और वहां व्याप्त अराजकता के लिए केंद्र सरकार को दोषी बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी और महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला थापा के संयुक्त नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इस मौक़े पर डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि केंद्र और मणिपुर दोनों में भाजपा की तथाकथित डबल इंजन सरकार है लेकिन दोनों सरकार मणिपुर हिंसा के मामले में दोनों बुरी तरह असफल रही हैं। अब तीन महिलाओं के साथ यौन हिंसा के शर्मनाक मामले ने तो पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। प्रधानमंत्री  मोदी बस राजनीतिक जुमलेबाजी में व्यस्त हैं। भाजपा पूरे देश मे सशक्त सरकार और डबल इंजन सरकार का दम भरती है लेकिन मणिपुर में भाजपा की विफलता से लोग समझ गए हैं कि केवल बातों से सरकार नहीं चला करती। भारत में मणिपुर जैसी कई संवेदनशील क्षेत्रीय समस्याएं हैं, जिनको अब तक की सरकारें संवेदनशील तरीके से ही देखती आयी हैं। मोदी सरकार को ये बड़ी कमी है कि वो इस तरह की समस्याओं की संवेदनशीलता और जटिलता को समझे बिना अचानक फैसले लेकर ये जाहिर करती है कि उनके पास इस देश की सारी समस्याओं का जादुई समाधान है। चाहे नोटबन्दी का मसला हो या अग्निवीर योजना, ये सब इसी तरह के उदाहरण हैं। सरकार मणिपुर में बुरी तरह असफलता का खामियाजा मणिपुर की तीन महिलाओं को भुगतना पड़ा। खुद मणिपुर के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ग्राउंड पर ऐसे अनेकों मामले मिलेंगे। यह बेहद शर्मनाक स्थिति है। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला थापा ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेश यात्राओं का पूरा समय है लेकिन अपने देश मणिपुर जाने का समय नहीं है। जब विपक्ष ने इस घटना पर प्रधानमंत्री के हमेशा की तरह मौन रहने की आलोचना की तब जाकर वो मणिपुर की घटना पर कुछ बयान दे सके। इस मौके पर मुख्य रूप से गरिमा दौसनी, आशा मनोरमा शर्मा ,पूनम सिंह ,मनीष नागपाल ,चंद्रकला नेगी ,पुष्पा पवार ,अनुराधा तिवारी , अमित खन्ना ,सविता सोनकर ,शिवानी थपलियाल , देविंदर कौर ,पिया थापा , निधि ,अभिषेक तिवारी ,राजेश पुंडीर ,नवीन जोशी , मुनिक अहमद , अमित भंडारी ,शकील मसूरी , रॉबिन त्यागी ,मंज़ू त्रिपाठी , संजय भारती ,मोहम्मद फ़ारुख़  , विरेंदर पवार , सुरेंद्र सैनी ,सूरज क्षेत्री , प्रदीप कुमार ,गोपालसिंह , कुलदीप नरूला ,राहुल तलवार भूपेंद्र नेगी, उदय सिंह रावत, कसिर्फ़  , रोहित , ललित बदरी , आदर्श सूद, हेमंत उप्रेती , नरेश बगवाल, अक्षय मेहता ,आलोक मेहता , विनय , देवेन्द्र सिंह , पिंटू मैौय, अंकित थापा आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

6 मार्च से सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका सरकार दे सकती हैं

pahaadconnection

प्रधानमंत्री को दी बचाव कार्यों की जानकारी

pahaadconnection

राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने भराड़ीसैंण पहुंची विधानसभा अध्यक्ष

pahaadconnection

Leave a Comment