Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राहुल गांधी के संसद में किए अमर्यादित व्यवहार की कड़ी आलोचना

Advertisement

देहरादून 10 अगस्त। भाजपा महिला मोर्चे ने राहुल गांधी के संसद में किए अमर्यादित व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे कांग्रेस की महिलाओं के प्रति तुच्छ सोच उजागर करने वाला बताया। साथ ही प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया, क्या उन्हें मातृ शक्ति का यह अपमान स्वीकार है या क्या यही उनकी पार्टी की कार्यसंस्कृति है ? मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने बयान जारी करते हुए कहा, राहुल का लोकतंत्र के मंदिर में महिला सांसदों के सामने अश्लील इशारे करने को मातृ शक्ति के प्रति कांग्रेस की असल सोच को उजागर करता है । उन्होंने कांग्रेस नेत्रियों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा, जिनके नेता भरी संसद में इस तरह का व्यवहार करते हों वो अपनी पार्टी की महिला नेताओं के साथ न जाने कैसा व्यवहार करते होंगे । उन्होंने कहा, फिलहाल संसदीय विशेषाधिकार कमेटी इस मुद्दे को लेकर कार्यवाही पर विचार कर रही है, लेकिन जनता उन्हे देश की आधी आबादी के इस सार्वजनिक अपमान के लिए कभी माफ नही करने वाली है । उन्होंने महिला अपराधों को लेकर होहल्ला मचाने वाले प्रदेश कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि उनके शीर्ष नेता द्वारा संसदीय विशेषाधिकार का फायदा उठाते हुए किए इस महिला अपराध को क्या वे जायज मानते हैं । यदि हां तो ऐसी महिला संस्कृति, कांग्रेसियों को ही मंजूर । भाजपा और प्रदेश की जनता की नजरों में महिलाएं मातृ शक्ति का प्रतीक हैं ।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रोटीन पाउडर: रोजाना घर पर बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी प्रोटीन पाउडर, ये है रेसिपी

pahaadconnection

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने चार धाम यात्रा के लिए बसों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

pahaadconnection

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment