Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

3 अगस्त को जिला पंचायत सदन में धरना देगे मर्तोलिया

Advertisement

पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया मुनस्यारी तथा धारचूला क्षेत्र की उपेक्षा तथा जिला पंचायत सदन की अवमानना के खिलाफ 3 अगस्त को जिला पंचायत सदन में धरना प्रदर्शन करने के लिए अपने फैसले पर अडिग है। मर्तोलिया ने आज जिला पंचायत के अन्य सम्मानित सदस्यों से सहयोग हेतु संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जिले के जिन छह विभागों ने क्षेत्र की समस्याओं तथा शिकायत के मामलों को 3 सालों से दबा के रखा है, उनके खिलाफ आंदोलन की गूंज देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाएगी। जिला पंचायत सदस्य जगत में जनपद के कुछ नौकरशाहों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया है। उन्होंने कहा कि सदन की अवमानना होते-होते जब सिर से पानी ऊपर निकल गया है तब जाकर आंदोलन का सहारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, वन विभाग, उत्तराखंड जल निगम, पर्यटन विभाग अलग-अलग मामलों में 3 साल से शिकायत एवं समस्याओं से के निराकरण की मांग की जा रही है। जिला पंचायत सदन में अधिकारी झूठ बोलकर सदन को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि आम जनता के सवालों को एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के द्वारा उठाए जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान हो रहा है और ना ही शिकायतों पर अंतिम निर्णय लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के नौकरशाह बेलगाम होकर कार्य कर रहे है। इन पर विधायी व्यवस्था का कोई अंकुश नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदन की अवमानना की जा रही है। पंचायत को प्राप्त अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने सदन के सदन के सभी सदस्यों से व्यक्तिगत संपर्क कर सहयोग एवं समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत पंचायती राज व्यवस्था में उच्च सदन है, इसका मान सम्मान रखना सदस्य होने के नाते सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सजन में धरना प्रदर्शन करने के बाद भी जिला पंचायत की अवमानना जारी रही तो वह देहरादून जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीबीडीटी ने आयकर विभाग की संशोधित राष्ट्रीय वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in लांच की

pahaadconnection

कड़े भू कानून के लिए सरकार कृत संकल्पित : भट्ट

pahaadconnection

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने किया नवनियुक्त एसएसपी का स्वागत

pahaadconnection

Leave a Comment