Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

अपर पुलिस अधीक्षक ने हासिल की 24 घंटे में दो यादगार उपलब्धियां

Advertisement

हरिद्वार। मनोज कुमार ठाकुर, वर्तमान क्षेत्राधिकारी लक्सर, को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके क्रम में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा मनोज कुमार ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर मुंह मीठा करते हुए अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शांत स्वभाव के मनोज कुमार ठाकुर 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं व वर्तमान में सीओ लक्सर जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं। मृदुभाषी श्री मनोज इससे पहले जनपद नैनीताल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर देहरादून व पुलिस मुख्यालय में भी अति महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2020 में जनपद उधम सिंह नगर में तैनाती के दौरान बेहतर काम करने पर श्री मनोज को 15 अगस्त को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (मेडल) से भी सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही देहरादून द्वारा आयोजित “वीरता पुरस्कार-2023” सम्मान समारोह में राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा मनोज ठाकुर को इस वर्ष लक्सर में आई बाढ़ में आपदा राहत बचाव कार्य एवं कांवड़ मेले में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। श्री मनोज शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। डीएवी कॉलेज देहरादून से पोस्ट ग्रेजुएशन पश्चात इनके द्वारा 8 वर्ष अपनी सेवाएं भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में ऑडिट ऑफिसर रहते हुए दी गईं और उसी दौरान इनके द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर उत्तराखंड पुलिस में डिप्टी एसपी चुने गए। बेहद लगन के साथ अपने काम को करने वाले श्री मनोज को “बेस्ट विवेचक” का पुरस्कार माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा 9 नवंबर 2019 को दिया गया जब इन्होंने उत्तरकाशी में एक 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले का बेहद सफल खुलासा करते हुए अपराधी को जेल भेजा और तत्समय बिगड़ रही कानून व्यवस्था को भी संभाले रखा। सीधे सरल स्वभाव के मनोज द्वारा वीरता पुरस्कार से नवाजे जाने पर, नम्रता व आदर के साथ पुरस्कार को अपनी पूरी टीम को समर्पित किया।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

दून पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और प्रभावी कार्यवाही

pahaadconnection

विश्व पर्यटन दिवस पर विशेष : स्थानीय संस्कृति से पहचान कराता उत्तराखंड पर्यटन

pahaadconnection

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने थामा भाजपा का दामन

pahaadconnection

Leave a Comment