Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने छात्रावास में बालिकाओं के साथ किया भोजन

Advertisement

देहरादून। नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास बनियावाला में अनाथ, एकल अभिभावक, भीख मांगने वाले, कूड़ा बिनने वाले, बेसहारा बालिकाओं के छात्रावास में सपत्नी पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बालिकाओं के साथ भोजन कर उन्हें किताबें वितरित की। आज दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता कुँवर के साथ नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास बनियावाला देहरादून का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपरोक्त छात्रावास में निवासरत बच्चो के साथ समय व्यतीत कर उन्हें प्रेरित किया। दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के समक्ष बच्चो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बच्चों को झुला झुलाकर उनका मनोरंजन किया। इस दौरान दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बच्चो के साथ भोजन कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा बच्चों को किताबें वितरित करते हुए अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा देश के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही भविष्य में भी बच्चो की शिक्षा में हर सम्भव सहायता करने का आश्रम संचालकों को आश्वासन दिया। इस दौरान दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बच्चों को चित्रकारी हेतु लगभग 150 पेंटिंग बुक, पेंसिल, कलर आदि दिए गए। दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अपने बीच पाकर तथा उनके द्वारा दिये गए अपनत्व से बच्चों के चेहरों पर अलग ही ख़ुशी नज़र आयी तथा उनके द्वारा दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को थैंक यू बोला गया।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री 12 अप्रैल को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

pahaadconnection

जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत उत्तराखंडी संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान

pahaadconnection

प्रदेश संयोजक ने किया लाभार्थियों से संपर्क

pahaadconnection

Leave a Comment