Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

फिर लौटी एक मां की मुस्कान

Advertisement

हरिद्वार। आज एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष थी रोता हुआ दक्ष मंदिर हरिद्वार ड्यूटी के दौरान 40वीं वाहिनी महिला दल की महिला कर्मियों को मिला। ड्यूटी पर मौजूद एपीसी मंजू रोहिणीवाल और हेड कांस्टेबल बबली रावत व महिला कांस्टेबल बबली धर्मसत्तू महिला कांस्टेबल ज्योति राठी व आनंदश्वरी को मिला बच्चे का रो-रो कर बहुत बुरा हाल था और उम्र कम होने के कारण बच्चा अपने परिजनों के बारे में सही जानकारी भी नहीं दे पा रहा था। महिला कर्मियों द्वारा पहले बच्चे को स्नेह पूर्वक चुप कराया गया व फिर कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को साथ में लेकर परिजनों को ढूंढा गया। बच्चा गुम हो जाने से परिजन भी काफी परेशान थे व कई जगह बच्चे को उनके द्वारा ढूंढा भी गया था। परंतु बच्चा परिजनों को नहीं मिल पा रहा था, जिससे परिजन अत्यधिक घबरा गए थे। बच्चे को दोबारा अपने समक्ष पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। बच्चे से परिवारजनों की पहचान करा कर महिला कर्मियों द्वारा बच्चे राघव को पिता कालू सिंह अजीतपुर जनपद हरिद्वार के सुपुर्द किया गया। परिवारजनों द्वारा महिला पुलिस कर्मियों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया और पुलिस कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों के किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए जिलाधिकारी ने अलग-अलग विभागों को कार्यदायित्व सौपे है।

pahaadconnection

राज्यपाल ने किया “जेएसडब्ल्यू-एनडीए कार रैली” को फ्लैग ऑफ

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात

pahaadconnection

Leave a Comment