Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

महिला मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

Advertisement

देहरादून 23 अगस्त। भाजपा ने रक्षा बंधन से पहले ’मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के तोहफे का स्वागत करते हुए, मातृ शक्ति सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण बताया है। पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने बयान जारी करते हुए इस योजना की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, इससे पहले ही भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। जिसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण और जरूरी प्रशिक्षण दोनों उपलब्ध कराना और लखपति दीदी योजना आदि। जिसका नतीजा यह है कि हमारी बहिनें बड़ी संख्या में विभिन्न लोकल उत्पाद तैयार कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं नीति माणा घाटी की महिलाओं के प्रयासों का जिक्र कर तारीफ कर चुके हैं। श्रीमती नौटियाल ने कहा, इन उत्पादों को कई बार बाजार की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके हल के लिए यह ऐतिहासिक योजना लेकर आए हैं। उम्मीद है कि विकासखंड स्तर पर स्थानीय उत्पादों को मंच मिलने के बाद उनके विपणन की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री धामी का यह तोहफा प्रदेश की माताओं बहनों के जीवन में आर्थिक बदलाव का महत्वपूर्ण कारक बनेगा।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री से की फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मुलाकात

pahaadconnection

अग्रवाल ने किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत

pahaadconnection

बिग बॉस 16: लेटेस्ट प्रोमो में टीना दत्ता की मां ने श्रीजिता डे को लगाया गले |

pahaadconnection

Leave a Comment