Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिलेगा माकूल वातावरण : प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल

Advertisement

देहरादून 25 अगस्त। दून विश्वविद्यालय, देहरादून में इस सत्र से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के निर्देश पर सिविल सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर- 39 कोचिंग की व्यवस्था अक्टूबर माह से कार्य प्रारंभ होगी, इस क्रम में आज  विश्वविद्यालय में सुपर- 39 केंद्र की विधिवत शुरुआत से पूर्व संभावित विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय का यह केंद्र न सिर्फ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बल्कि अन्य सभी विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन करेगा जो सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं या जो सिविल सेवा में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। हम विश्वविद्यालय में ऐसे वातावरण का निर्माण करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है जहां युवाओं को अपने व्यक्तित्व के अनुरूप प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर प्राप्त हो सके और यह केंद्र युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में अपने उद्देश्यों को प्राप्त करें इसके लिए हम कटिबंध है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रयास आईएएस स्टडी सर्किल देहरादून के निदेशक डॉक्टर सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी पर होने वाला समय व धन कोई व्यय नहीं है बल्कि यह एक प्रकार का निवेश है जिसका हमें जीवन में आगे चलकर निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होता है।  क्योंकि हम जब बड़े लक्ष्य की तैयारी के लिए अपना समय और संसाधन खर्च करते हैं तो उसके परिणाम भी सुखद, फलदायक व लाभकारी होते हैं। उन्होंने कई उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों से रोचक प्रसंग प्रस्तुत करते हुए कहा की सिविल सेवा परीक्षा के कई चरण होते हैं और उसके लिए व्यक्तित्व का होना आवश्यक है क्योंकि यह एक प्रकार की परीक्षा न होकर एक मिशन है और इसमें एक प्रतिबद्ध व्यक्तित्व ही सफलता प्राप्त करता है। मुझे विश्वास है कि यह केंद्र इस दिशा में विद्यार्थियों को उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कारगर सिद्ध होगा। विश्वविद्यालय सुपर-39 सिविल सर्विसेज कोचिंग केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर आरपी ममगाई ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस केंद्र के संचालित होने से राज्य के युवाओं को अन्य शहरों में तैयारी के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दून विश्वविद्यालय उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हें आवश्यक सुविधाएं एवं वातावरण देने की दिशा में प्रयासरत है और हमारी कोशिश है कि हमारे विद्यार्थियों को एक बेहतर वातावरण मिल सके। हम इस सुपर 39 मिशन के तहत सर्वोत्तम संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कटिबंध है और हमें भरोसा है की कुलाधिपति महोदय लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह जी के निर्देश के अनुरूप हम इस केंद्र को संचालित कर पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एच सी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर उप कुलसचिव नरेंद्र लाल, डॉक्टर सविता कर्नाटक, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर राशी मिश्रा, डॉक्टर राहुल सक्सेना, डॉ राकेश भट्ट सहित कई सिविल सेवा परीक्षाओं  के आकांक्षी विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि मर जाना कबूल है पर अब BJP के साथ जाना कबूल नहीं

pahaadconnection

राखी सावंत के दूसरे पति पर रेप का आरोप, ईरानी महिला का दावा- पांच महीने तक किया शोषण

pahaadconnection

पुलिस अधिक्षक चम्पावत ने दी सम्मान मिलने पर बधाई

pahaadconnection

Leave a Comment