Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ की बैठक

Advertisement

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर मुख्य सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री महामहिम श्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की यह पहली भारत यात्रा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न जी20 बैठकों और कार्यक्रमों में उच्च स्तरीय भागीदारी द्वारा स्वीकृति प्राप्त भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ब्रिटेन के सहयोग के लिए विशेष तौर पर सराहना व्यक्त की।

Advertisement

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ रोडमैप 2030 के अनुसार द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इनमें विशेष रूप से अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, हरित प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य व गतिशील संचालन क्षेत्र शामिल हैं। दोनों नेताओं ने महत्व और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

दोनों देशों के नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौता वार्ता की प्रगति की भी समीक्षा की और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि शेष प्रतीक्षित मुद्दों को जल्द से जल्द हल किया जा सकता है ताकि एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभप्रद तथा दूरदर्शी मुक्त व्यापार समझौता जल्द ही संपन्न हो सके।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिक विस्तृत चर्चा के लिए प्रधानमंत्री सुनक को शीघ्र ही पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर भारत की द्विपक्षीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री सुनक ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

वन अनुसंधान संस्थान परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस

pahaadconnection

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब जल्द पीओके भी हमारा होगा : जोशी

pahaadconnection

अवैध पशु मांस के साथ चार गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment