Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

ऋषिकेश पुलिस ने किया गौरा शक्ति एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार

Advertisement

देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज ऋषिकेश मे छात्राओ को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण देकर गौरा शक्ति एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के  निर्देशन एवं तत्वाधान मे महिलाओ व बच्चो की सुरक्षा तथा नशे के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य व सामुदायिक पुलिसिंग स्थापन हेतू जागरूकता अभियान मे निर्गत दिशा-निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  देहरादून के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा अभियान को सफल, सार्थक बनाये जाने के क्रम मे थाना ऋषिकेश पर स्थापित महिला हैल्प डेस्क पर नियुक्त प्रभारी व कर्मीयो को उक्त सन्दर्भ मे आवश्यक निर्देश देकर आज राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज ऋषिकेश मे प्रधानाचार्य, अध्यापकगणो व रूम टू रीड गर्ल्स ऐजूकेशन प्रोग्राम संस्था के सहयोग से छात्र, छात्राओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे छात्राओ को आत्मरक्षा हेतु जानकारी देकर प्रयोगात्मक उदाहरण दिये गये। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित विधार्थियो, अध्यापकगण को मादक पदार्थों के सेवन एवं तस्करी, व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया है। उक्त कार्यक्रम मे पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा उक्त कार्यक्रम मे मौजूद बालिकाओ को गौरा शक्ति एप्प की जानकारी देकर एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कर एप्प डाउनलोड कराकर संचालन की भी जानकारी देकर बालिकाओ को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम थाना क्षेत्र मे निरन्तर रूप से अन्य शैक्षिक संस्थान व ग्राम सभा/मौहल्लो आदि मे प्रचलित रहेगा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

दून पुलिस ने 06 घंटे में नाबालिक को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

pahaadconnection

कार खाई में गिरने से एक की मौत, यमुनोत्री के पास पहाड़ी से फिसलकर बुजुर्ग की गई जान

pahaadconnection

भारतीय संस्कृति समग्रता की संस्कृति : स्वामी चिदानन्द सरस्वती

pahaadconnection

Leave a Comment