Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

उत्तराखंड पहुंचने पर किया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत

Advertisement

देहरादून 6 अक्तूबर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड पहुंचने पर सरकार के मंत्रियों एवं भाजपा संगठन द्वारा स्वागत किया गया। अपने इस 3 दिन के प्रवास में योगी मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक के साथ श्री बद्री केदार धाम के भी दर्शन करेंगे।

गंगाजली भेंट कर, गंगोत्री यमनोत्री धाम आने का दिया न्यौता

Advertisement

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपराह्न 5 बजे जीटीसी हेलीपेड पहुंचे। जहां प्रदेश सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल और पार्टी संगठन की तरफ से प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी एवं टिहरी सांसद, वरिष्ठ विधायकों के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान मनवीर चौहान ने गंगोत्री धाम से लाई गंगाजली और धार्मिक चुन्नी भेंट कर उन्हे गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम आने का न्यौता दिया। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उन्हें पहाड़ी सांस्कृतिक पहचान की प्रतीक टोपी पहनाई। योगी जी का स्वागत करने वालों में टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, श्रीमति सविता कपूर, दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विश्वास डाबर, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, श्रीमति मधु भट्ट, नवीन ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रवक्ता श्रीमति हनी पाठक, श्रीमति सुनीता विद्यार्थी, करुण दत्ता, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, राजेंद्र ढिल्लो, जगमोहन चंद, समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।

बैठक के उपरांत योगी श्री बद्री केदार धाम के करेंगे दर्शन

Advertisement

श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी रात्रि विश्राम के बाद कल नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य भारत क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह श्री बद्री केदार धाम की अपनी धार्मिक यात्रा के तहत शाम को बाबा भोलेनाथ की नगरी केदारपुरी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम श्री केदारनाथ धाम में करने के उपरांत प्रातः मंदिर में जलाभिषेक कर वह 8 अक्तूबर को श्री बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वह भगवान श्री विष्णु की विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान वह दोनो धामों को अधिक भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ के राज्य आने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत समस्त प्रदेशवासियों में उत्साह का माहौल है। यूपी के चहुमुखी विकास को लेकर योगी जी के योगदान स्वयं से जोड़ते हुए आज प्रत्येक उत्तराखंडवासी गर्व का अनुभव करता है। यही वजह है कि उनका अपने मातृ राज्य में आना और बतौर योगी श्री बद्री केदार की शरण में पहुंचना हर सनातनी को गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्रद्धालुओं ने थपथपाई उत्तरकाशी पुलिस जवानों की पीठ

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने किया 2435.11 लाख रुपए की 4 योजनाओं का लोकार्पण

pahaadconnection

पूरी दुनिया में बज रहा है भारत का डंकाः महाराज

pahaadconnection

Leave a Comment