Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में हरिद्वार शहर का यातायात डायवर्जन प्लान जारी

Advertisement

हरिद्वार। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में हरिद्वार शहर का यातायात डायवर्जन प्लान हरिद्वार पुलिस ने जारी कर दिया हैं।

यातायात डायवर्जन, पार्किंग एवं रूट प्लान:- सेक्टर-4 बीएचईएल में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-4 से सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 से स्वर्ण जयन्ती पार्क होते हुए भगतसिंह चौक, रानीपुर मोड़ की तरफ जायेगा। रानीपुर मोड़ तथा भगतसिंह चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बायें सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 से सेक्टर-4 चौक से होते हुए सिडकुल, रोशनाबाद की तरफ जायेगा।

Advertisement

सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 के सामने खाली मैदान पर रावण दहन देखने हेतु आये हुए वाहनों की पार्किंग की जायेगी। सेक्टर-4 चौक से स्वर्ण जयन्ती पार्क चौक के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आपातकालिन वाहन ही आवागमन कर सकेगें। सेक्टर-4 चौक से शॉपिगं सेन्टर सेक्टर-4 के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेगें। सेक्टर-1 चौक बीएचईएल से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेगें। स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड़ पीठ बाजार की तरफ सड़क के दोनों ओर खाली स्थान पर वाहनों की पार्किंग होगी। सेक्टर-1 बीएचईएल में रावण देखने आये वाहनों की पार्किंग स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर-2 के सामने / मानव संसाधन विकास केन्द्र के सामने खाली पड़े मैदान पर होगी। बीएचईएल मध्य मार्ग के सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबन्धित रहेगा।जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन में मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन की पार्किंग मोतीचूर तिराहा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर किया जायेगा। चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगौड़ा की तरफ से आने वाले वाहन पन्तद्वीप पार्किंग में तथा हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किया जायेगा। जयराम मोड़ से भीमगौड़ा की तरफ वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क वाहनों की निकासी गेट नं.-1 से होगी। दक्ष मन्दिर में होने वाले रावण दहन में होली चौक से आनन्दमयी पुलिया के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। दक्ष मन्दिर में रावण दहन देखने हेतु आने वाहन श्रीयंत्र पुलिया से दाहिने दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क होगें।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

pahaadconnection

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिले के सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.

pahaadconnection

कांग्रेस पार्टी द्वारा पांच न्याय गारंटी के साथ जनता के बीच चुनाव अभियान का शंखनाद

pahaadconnection

Leave a Comment