Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

अवैध पशु कटान करने वाले 2 व्यक्तियों को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर अवैध रूप से पशु कटान, गौकशी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी हैं। इसी क्रम मे अवैध पशु कटान करने वाले 02 व्यक्तियों को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 02 चापड़ (बड़े चाकू) तथा 210 किग्रा पशु मांस बरामद किया हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता एवम शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना विकासनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुंजाग्रांट में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस पशु मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के नेतृत्व में कुल्हाल चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तगणों शमशाद पुत्र इरसाद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष, उस्मान पुत्र इरसाद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा बिना लाईसेंस भैंस का वध कर उसका मांस विक्रय किया जा रहा था। तलाशी के दौरान उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पशु काटने हेतु चापड (बड़े चाकू) भी बरामद हुए, जिसके आधार पर अभियुक्त गण के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल, पुलिस कांस्टेबल गौरव, पुलिस कांस्टेबल संजय शामिल थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

रक्तदान शिविर का आयोजन

pahaadconnection

क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप फिर से एक ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया

pahaadconnection

प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की पहल

pahaadconnection

Leave a Comment