Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक रोड़ चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास

Advertisement

देहरादून। विधायक राजपुर खजानदास एवं विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने आज राज्य योजना में जनपद देहरादून के विधान सभा क्षेत्र राजपुर एवं रायपुर के अन्तर्गत 1.150 किमी देहरादून- रायपुर रोड में सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक दोनों ओर चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उक्त कार्य हेतु धनराशि रू. 364.72 लाख स्वीकृत की गई है। सर्वे चौक से कर्जन चौक तक बांयी ओर एवं चुना भट्टा से क्रॉसिंग तक दोनों ओर जीएसबी / डब्लूएमएम का कार्य,. सर्वे चौक से कर्जन तिराहे तक बांयी ओर, कर्ज़न तिराहे से चूना मट्टा पुल तक दायी ओर केसी ड्रेन का कार्य, सर्वे चौक से चूना भट्टा पुल तक दांयी ओर 250 एमएम व्यास एच.डी.पी.ई पाईप के प्रयोग से डक्ट का कार्य एवं अवशेष भाग में 300 एमएम व्यास के हयूम पाईप से डक्ट का कार्य, मार्ग के चौड़ीकरण वाले भाग में 70 एमएम डीबीएम का कार्य, मार्ग की पूरी चौड़ाई में 30 एमएम बीसी का कार्य, डालनवाला थाने में चूना भट्टा पुल तक व चूना भट्टा पुल से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक डिवाईडर निर्माण,थर्माेप्लास्टिक पेन्ट व रोड स्टड का कार्य, सर्वे आफ इण्डिया की बाउण्ड्रीवाल का कार्य किये जाएगें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जनता के हितों की अनदेखी कर रहीं भाजपा : कांग्रेस

pahaadconnection

पोती ने ही रची थी दादी की हत्या की साजिश

pahaadconnection

टपकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुआ भंडारा

pahaadconnection

Leave a Comment