Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिलाधिकारी ने ग्रहण किया नगर निगम के प्रशासक का कार्यभार

Advertisement

देहरादून, 02 दिसम्बर।  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने नगर निगम के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था हेतु नगर निगम देहरादून को 04 जोन में बांटते हुए प्रत्येक जोन हेतु जोनल अधिकारी नामित किए गए है तथा शहर में समुचित  सफाई व्यवस्था के प्रभावी अनुश्रवण (सुपर विजन)  के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल को रिस्पना पुल से नेहरू कालोनी, धर्मपुर, आराघर चौक, प्रिंस चौक, दर्शनी गेट, आढत बाजार, पुलिस लाईन, सर्वे चौक, बहेल चौक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, तिब्बती मार्केट तथा परेड ग्राउण्ड का सम्पूर्ण परिक्षेत्र हेतु जोनल अधिकारी नामित किया गया है। उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, आशारोड़ी से आईएसबीटी- कारगी-सहारनपुर चौेक, कारगी से रिस्पना पुल, से हर्रावाला, आराघर से मातामन्दिर रोड व दून यूनिवर्सिटी मोथोरावाला के सम्पूर्ण परिक्षेत्र के जोनल अधिकारी नामित किया गया है। उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा घण्टाघर -चकराता रोड, बिन्दाल पुल, किशननगर चौक, बल्लुपुर चौक, सहस्त्रधारा हेलीपैड, सहस्त्रधारा क्रासिंग, सर्वे चौक से रायपुर तथा थानों मार्ग, हेतु जोनल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना को आईएसबीटी से निरंजनपुर मण्डी, निरंजनपुर मण्डी, से सर्वे चौक, बल्लपुर चौक से एफआरआई तथा दिलाराम बाजार से मुख्यमंत्री आवास का सम्पूर्ण क्षेत्र के जोनल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने नामित सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि है आवंटित क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के प्रति पूर्णरूप से उत्तरदायी होंगे तथा सौंपे गए दायित्वों (सड़क मार्गों, फुटपाथ, नालियों की सफाई तथा धूल से बचाव हेतु पानी का छिड़काव एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, विद्युत पोलों से अव्यवस्थित तारों, केबलों व बैनर इत्यादि को सुव्यवस्थित करवाने के कार्य का भलीभंाति निर्वहन करेंगे तथा प्रत्येक दिन स्थलीय निरीक्षण करते हुए अपनी दैनिक रिपोर्ट जिला आपदा परिचालन केन्द्र नियंत्रण कक्ष को निर्धारित प्रारूप पर देना सुनिश्चित करेंगे। निर्देशित किया कि आंवटित क्षेत्रों सड़क मार्गों एवं फुटपाथों पर कहीं कोई कचरा, प्लास्टिक व धूल न हो तथा सड़कों के किनारे रखे गए डस्टबीन से कूड़ा प्रातः ही उठा लिया जाए। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से भानियावाला-लच्छीवाला तथा जोलीग्रान्ट रानीपोखरी थानों मार्गकी समुचित सफाई व्यवस्था का दायित्व नगर आयुक्त ऋषिकेश, अधिशारी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत का होगा।  मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन सांय 05ः30 कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन सांय 06ः30 बजे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, वन विभाग तथा पूर्व आदेश के अन्तर्गत वर्णित 19 क्षेत्रों के सेक्टर, विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुए उत्कृष्ट क्षेणी की सफाई व्यवस्था के प्रति उत्तरदायी होंगे तथा दैनिक सूचना से अवगत कराएंगे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल एफआरआई परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बल, बुद्धि और सिद्धि के सागर हैं हनुमानजी

pahaadconnection

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक

pahaadconnection

मनुष्य अनंत ऊर्जा का भण्डार : सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment