देहरादून। थाना रायवाला पुलिस ने आज संधिक्त व्यक्तियों की तलाश में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान किये। अभियान के दौरान सत्यापन न कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध दून पुलिस ने कार्यवाही की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में संधिक व्यक्तियों की तलाश के लिये लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रातः थाना रायवाला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर चौकी हरिपुर कला क्षेत्रान्तर्गत संघन चैकिग, सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदार, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिको के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिको के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एक लाख बीस हजार का चालान कर न्यायालय प्रेषित किया गया।