Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस को आवंटित बजट के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी आयोजित

Advertisement

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित पुलिस विभाग को वित्तीय वर्ष में प्राप्त/अवशेष बजट की सभी शीर्षक एवं मदवार समीक्षा की गयी। बजट समीक्षा के दौरान प्राप्त बजट को सम्बन्धित लेखा शीर्षकों के अन्तर्गत समय से व्यय किये जाने तथा जिन मदों में बजट के खर्च किये जाने का औचित्य नहीं है की रिपोर्ट दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि समय रहते सम्बन्धित मद में बजट को ऑनलाइन समर्पित किया जा सके। कल्याण सम्बन्धी कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने संवर्ग से सम्बन्धित आवश्यकताओं का आंकलन कर लें ताकि कुछ कार्य इस वर्ष के शेष वित्तीय वर्ष में किये जा सकें। पुलिस विभाग से सम्बन्धित अनुरक्षण एवं लघु निर्माण से सम्बन्धित कार्यों को गुणवत्तापूर्वक करवाते हुए समय से उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अग्निशमन से सम्बन्धित बजट की समीक्षा करने पर उपस्थित अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के पुलिस कार्यालय सहित सभी थानों पर लगे अग्निशमन उपकरणों की क्रियाशीलता चेक कर ली जाये तथा सम्बन्धित थाना इकाई में तैनात कार्मिकों को भी अग्निशमन उपकरण चलाये जाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। संचार से सम्बन्धित बजट की समीक्षा करने पर उपस्थित निरीक्षक पुलिस दूरसंचार को निर्देशित किया गया कि पुलिस संचार शाखा से सम्बन्धित मदों में खरीददारी व अनुरक्षण के कार्य समय से किये जायें। अतिरिक्त रूप से सीसीटीवी लगाये जाने के सम्बन्ध में समय से पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त विभिन्न मदों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि जनपद में उपलब्ध खराब एल्कोमीटरों को सही कराया जाये। यातायात कार्मिकों हेतु रिफलेक्टेड जैकेट, ट्रैफिक संचालन हेतु लाइटों का क्रय किये जाने, आकस्मिक दशा में यातायात विनियमन हेतु ट्रैफिक कोन एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का क्रय किये जाने, पुराने हो चुके बैरियरों की मरम्मत कर रंग-रोगन कराये जाने के निर्देश दिये गये। महिला हैल्प लाइन से सम्बन्धित बजट की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि महिला हैल्पलाइन एवं काउन्सिलिंग सैल के कार्यालय एवं आगन्तुक कक्ष को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु प्राप्त अनुदान का समय से उपयोग कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त विभिन्न कानूनी जानकारी से सम्बन्धित जनजागरुकता हेतु पम्पलेट पोस्टर छपवाकर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उपस्थित प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कार्यालयी शाखाओं में रखे पुराने कम्प्यूटर उपकरणों की मरम्मत करायी जाये। कार्यालय व्यय के अनुरूप सामग्री को समय से क्रय करते हुए अधीनस्थ अन्य शाखाओं की मांग के अनुरूप वितरण किया जाये। आयोजित हुई विभागीय बजट समीक्षा के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल,निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रीमती अनुराधा डबराल, प्रभारी महिला हैल्पलाइन श्रीमती सीमा चौहान, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट उपनिरीक्षक परिवहन नरेश लाल, आंकिक प्रदीप कुकरेती उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखण्ड के ग्रामीण विकास को लेकर हुआ चितन शिविर का आयोजन

pahaadconnection

पम्पिंग पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए 01 अरब 60 करोड़ रुपये स्वीकृत

pahaadconnection

डीएम ने दिये विभागों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment