Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

गुरुद्वारा बाला साहब मे गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया

Advertisement

नई दिल्ली। प्रकाश उत्सव के पवन अवसर पर मुख्य अतिथि मे वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष दिल्ली भारतीय जनता पार्टी, गौतम गंभीर सांसद, आलोक कुमार अध्यक्ष ऑल इंडिया विश्व हिंदू परिषद, कपिल खन्ना अध्यक्ष दिल्ली विश्व हिंदू परिषद, मिथिलेश प्रचारक दिल्ली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, राजीव नागपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वीरेंद्र धामा अध्यक्ष मयूर जिला, संजीव सिंह महामंत्री एवं निगम पार्षद मयूर विहार जिला, कवलजीत सिंह धीर प्रभारी जंगपुरा विधानसभा, सभी लोग पहुंचे और गुरुनानक देव जी का आशीर्वाद लिया और अखंड पाठ की समाप्ति के बाद। सभी लोगों के लिए अरदास की गई की सभी चढ़ती कला में रहे, स्वस्थ रहें और आगे भी इसी तरह तरक्की करते रहें और फिर सभी लोगों ने लंगर ग्रहण किया और हजारों की तादात में आए श्रद्धालुओं को लंगर ग्रहण करवाया।

आलोक कुमार जो कि विश्व हिंदू परिषद के ऑल इंडिया के प्रेसिडेंट है, उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने रुपये 20 का जो लंगर शुरू किया था वो आज भी चल रहा है आज भी करोड़ों लोग रोज लंगर खाते हैं और कोई भी दरबार से भूखा नहीं जाता उन्होंने कहा गुरुनानक देव जी के उपदेशों पर चलना चाहिए और गुरु नानक देव जी की वाणी से सब लोगो का भला हो नानक नाम चढ़दी कला तेरे वाणी सबका भला उन्होंने ये विचार वहां पर बोले और संतों को गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव की लख-लख बधाई दी और गौतम गंभीर ने कहा की जो गुरुनानक देव जी ने जो तीन उदासियां की ओर जगह जगह उन्होंने एक ही उद्देश्य दिया की जात पात के खिलाफ की आप सब सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनो और सबको गुरु के साथ जोड़ा। और फिर वीरेंद्र सचदेवा जी जो भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष है उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव के जो उपदेश है हमको घर-घर पहुचाने चाहिए और मानव की एकता लानी चाहिए गुरु के उद्देश्य का पालन करना चाहिए और कपिल खन्ना जो विश्व हिंदू परिषद के प्रेसिडेंट है के उन्होंने कहा की गुरु ने सबको जोड़ने का काम किया और लोगों को उपदेश दिए कि आप सब मिलकर लोगों की सेवा करो गरीबों की सेवा करो। तरविन्दर सिंह मारवाह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो के प्रति आभार प्रकट किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अगर आप पिगमेंटेशन को दूर करना चाहते हैं तो इन देसी नुस्खों को अपनाएं

pahaadconnection

प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

pahaadconnection

सम्मेलन में दी सेवानिवृत हुए अध्यापकों को विदाई

pahaadconnection

Leave a Comment