Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सीएम के निर्देश पर विधानसभा सुरक्षा की समीक्षा

Advertisement

देहरादून 14 दिसंबर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा, एसएसपी देहरादून, एसपी सुरक्षा, स्थानीय अभिसूचना इकाई, अग्निशमन, पीएसी तथा विधानसभा उत्तराखण्ड के सुरक्षा अधिकारियों की टीम के द्वारा विधानसभा का भ्रमण कर विधानसभा की सुरक्षा समीक्षा की गयी। जिसमें विधानसभा स्थित कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा विधानसभा में स्थापित विभिन्न अग्निशमन उपकरणों का विस्तृत रूप से सुरक्षा ऑडिट किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था महोदय द्वारा विधानसभा की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।  विधानसभा सत्र के दौरान पुख्ता सुरक्षा के सम्बंध में महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को एसओपी बनाने के निर्देश दिए गए। एसओपी में विधानसभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों, कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मचारियों के आवागमन, Access Control, Checking-Frisking के सम्बंध मे विस्तृत कार्ययोजना बनाने के सम्बंध मे दिशा-निर्देश दिये गए । विधानसभा की Peripheral Wall, Watch tower & Entry/Exit point  की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में भी अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा निर्देश दिए गए। साथ ही अवगत कराया गया कि विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूनियन एएमसी ने यूनियन चिल्ड्रेन्स फंड की शुरुआत की

pahaadconnection

धोरा पुड़िया लाखामण्डल पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

pahaadconnection

चंद्रयान-3 के विशिष्ट निष्कर्षों और इनपुट्स से पूरे विश्व समुदाय को लाभ होगा : डॉ. जितेंद्र सिंह

pahaadconnection

Leave a Comment