Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

ईंट भट्ठे की लोहे की प्लेट गिरने की घटना में छह श्रमिकों सहित घोड़े की असामयिम मृत्यु

Advertisement

हरिद्वार,26 दिसम्बर। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को जैसे ही मंगलवार की प्रातः लगभग 6 बजे आपदा प्रबन्धन के माध्यम से ग्राम लहबोली, तहसील रूड़की विकास खण्ड नारसन में ईंट भट्ठे में लोहे की प्लेट गिरने से उसके नीचे कई श्रमिकों के दबने की सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने आपदा प्रबन्धन अधिकारी, तहसील रूड़की, अग्निशमन विभाग आदि सम्बन्धित विभागों  को त्वरित गति से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये तथा स्वयं घटना स्थल की ओर रवाना हुये तथा वहां पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेते हुये सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिये कि घायलों का अच्छा से अच्छा उपचार किया जाये।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को ग्राम लहबोली में ईंट भट्ठे की लोहे की प्लेट गिरने से उसके नीचे कई श्रमिकों के दबने की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इस घटना में छह श्रमिकों तथा घोड़े की असामयिम मृत्यु हुई है तथा तीन जो घायल हुये हैं, उन्हें रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राहत बचाव टीम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

आईपीएस कैडर में प्रोन्नत पुलिस सेवा के अधिकारियों ने की सीएम से मुलाकात

pahaadconnection

उत्तराखंड में बादल फटा कल श्रीनगर के दो गांवों में फटे बादल, पानी से खेत तबाह

pahaadconnection

सचिव आपदा ने जारी किये हाई अलर्ट में रहने के आदेश

pahaadconnection

Leave a Comment