Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

बालक को घर के आंगन से उठाकर ले गया बाघ

Advertisement

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंगली गांव में बाघ एक 04 वर्षीय बालक को उठा कर ले गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ लगातार कांबिंग कर बालक को तलाशने के दिए निर्देश जारी कर दिये। बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक आयांश को घर के बाहर से उठा ले जाने  के उपरांत लगातार पुलिस द्वारा जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग की जा रही थी, कांबिंग के दौरान पुलिस को बालक का शव  बरामद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली की थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से बाघ उठाकर ले गया है। सूचना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया है, पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की गई। बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक आयांश को घर के बाहर से उठा ले जाने के उपरांत लगातार पुलिस द्वारा जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग की जा रही थी, कांबिंग के दौरान पुलिस को बालक का शव बरामद हो गया है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सूबे की महिलाओं को बड़ी सौगात

pahaadconnection

1905 पोर्टल पर कार्यरत कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दर्ज कराया अभियोग

pahaadconnection

सीएम ने अर्पित की महान विभूति भक्तदर्शन को श्रद्धांजलि

pahaadconnection

Leave a Comment