Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

यातायात पुलिस देहरादून ने जारी किया रूट प्लान

Advertisement

देहरादून। 31st की संध्या / नववर्ष आगमन पर मसूरी / ऋषिकेश आने / जाने वाले पर्यटको के मार्गदर्शन एवं सुगम यातायात / पार्किंग व्यवस्था के संचालन हेतु समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया हैं तथा यातायात पुलिस देहरादून द्वारा इस प्रकार कार्यवाही की जायेगी-

यातायात प्लान इस प्रकार रहेगा

Advertisement

1- दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर  से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान –

दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

Advertisement

2- दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान-

हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – U टर्न कैलाश अस्पताल – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी।

Advertisement

3- मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट –

मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – कृरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 –  जोगीवाला  से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे

Advertisement

बैरियर प्वाइंट

1.जोगीवाला

Advertisement

2.बंगाली कोठी

3.सहस्त्रधारा क्रासिंग

Advertisement

4.महाराणा प्रताप चौक रायपुर

5.मसूरी डायवर्जन

Advertisement

6.शिमला बाईपास

  1. आशारोडी

8.कुठालगेट

Advertisement

9.बल्लूपुर चौक

10.सांई मन्दिर

Advertisement

मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिये यातायात प्लान

1- मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग क्रेग से जेपी बैण्ड व जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा।

Advertisement

2- पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की ओर भेजा जायेगा।

3- लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैण्ड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जायेगा।

Advertisement

4- धनोल्टी / बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की तरफ भेजा जायेगा।

मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल

Advertisement

पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर एवं नगर पालिका पार्किगं।

कम्पनी गार्डन पार्किंग।

Advertisement

MDDA की लाईब्रेरी पार्किंग।

पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड।

Advertisement

SYLIESTON  PARKING  पिक्चर पैलेस।

MDDA  पार्किंग लण्ढोर।

Advertisement

टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी।

किंग ग्रेग पार्किंग।

Advertisement

मल्टीस्टोरी पार्किंग कैम्पटी स्टैण्ड।

ऋषिकेश हेतु यातायात प्लान

Advertisement

हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा।

भरत विहार, चन्द्रभागा नदी किनारे और पुराने रेलवे स्टेशन के पास वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग रहेगी ।

Advertisement

सवारी वाहन ओर लोकल वाहनों को श्यामपुर से होते हुए मुख्य मार्ग से शहर में प्रवेश की छूट रहेगी ।

ट्रैफिक का दबाव कम रहनें पर बाहरी राज्यों के वाहन हरिद्वार बाईपास मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ सकेंगे ।

Advertisement

ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए बाईपास स्थित मनसा देवी फाटक से बैराज होते हुए चीला रोड की ओर यातायात को भेजा जायेगा ।

31st के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु यातायात पुलिस से मसूरी / ऋषिकेश हेतु  पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है।

Advertisement

इसी क्रम में देहरादून शहर / मसूरी / ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि किये जाने हेतु यातायात पुलिस में टोईंग क्रेन को नियुक्त कर भ्रमणशील रखा जा रहा है जिनके माध्यम से नो-पार्किंग / अनावश्यक मार्ग में खडे वाहनों पर टोईंग / क्लेंपिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी

यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखे जाने हेतु देहरादून शहर / मसूरी   में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जायेगी।

Advertisement

शराब पीकर वाहन चलाने /हुडदंग मचाने वाहन चालकों के लिए बैरियर प्वाइंटो पर चेकिंग की जाएगी

नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2024 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से 01 जनवरी 2024 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी,  देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन / सिटी बस को अवश्यकतानुसार डायवर्जन की कार्यवाही की जा सकती है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत के प्रथम सीडीएस को अर्पित की पुष्पांजलि

pahaadconnection

एसएसपी ने किया हर की पेड़ी मोबाइल चौकी का उद्घाटन

pahaadconnection

वाराणसी, उत्तर प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

pahaadconnection

Leave a Comment