Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने ली नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत बैठक

Advertisement

देहरादून, 30 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत होटल, रेस्टोरेंट, बार मालिकों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में सुरक्षा के लिये किये जा रहे प्रबंधों के विषय में सुझाव मांगे और आवश्यक निर्देश जारी किये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिह द्वारा जनपद के अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं थाना प्रभारीयो को अपने-अपने क्षेत्र में नव वर्ष 2024 के आगमन के दृष्टिगत होटल, बार एवं रेस्टोरेंट में होने वाली पार्टियों के दृष्टिगत यातायात एवं शांति व्यवस्था सकुशल बनाए रखने के लिये उनके साथ गोष्ठी का आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवं समस्त चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में कोतवाली क्षेत्र के समस्त होटल, रेस्टोरेंट, बार मालिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान सभी से आवश्यक सुझाव एवं समस्याओं की जानकारी लेकर निर्देश निर्गत किये गये। सभी प्रतिष्ठानो में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रतिष्ठान स्वामी का स्वंय का होगा, सभी प्रतिष्ठान स्वामी अभी से ही यह सुनिश्चित कर लें उनके प्रतिष्ठानो में लगे सीसीटीवी कैमरे भली प्रकार कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं तथा खराब पडे सीसीटीवी कैमरों को सही कराकर सुचारू रूप से संचालित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिस भी प्रतिष्ठान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्याक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वो सभी प्रतिष्ठान स्वामी यह सुनिश्चित कर ले कि वह पार्किगं व्यवस्था के लिए अपना स्टाफ जरूर रखें, जो कि प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से पार्क करवाना सुनिश्चित करेंगा। यदि कोई भी वाहन अव्यवस्थित तरीके से खडा पाया गया तो उसे पुलिस द्वारा टो कर उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सभी प्रतिष्ठान अपने यहां किसी भी प्रकार के आयोजन से पूर्व अपने नजदीकी थाने को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। जैसे कार्यक्रम में कितनी संख्या में भीड एकत्रित होने की सम्भावना है, कार्यक्रम का कोई मुख्य आकर्षण व आयोजन कितने बजे तक चलने की सम्भावना है। उक्त आयोजन के अनुसार अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी का प्रबन्ध करना भी सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रतिष्ठान स्वामी अपने-अपने प्रतिष्ठानो में  लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे, किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिती होने पर पुलिस हैल्प लाइन नम्बर 112 पर सम्पर्क करें, जिससे यथाशीघ्र पुलिस द्वारा आपकी सहायता की जा सके। किसी भी प्रकार से हुडदंग मचाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही। होटलों, रेस्टोरेंट/बार के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

संवाद सम्मान समारोह का आयोजन

pahaadconnection

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

pahaadconnection

30 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment