देहरादून, 30 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव एवं उनकी टीम द्वारा डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में साइबर अपराध और साइबर सेफ्टी के विषय में विस्तृत जानकारी छात्र – छात्राओं को दी गयी। उन्होने बताया कि इस डिजिटल युग में हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि यह हमारे विकास के लिए आवश्यक है। इसलिए हमें सोशल मीडिया का प्रयोग तो करना चाहिए परन्तु सावधानी के साथ। उन्होंने बताया कि किसी भी अपरिचित को अपनी निजी व विस्तृत जानकारी बिलकुल भी न दें और उस पर विश्वास भी तुरन्त न करें। साथ ही उन्होंने आर्टीफिशियल इन्टेलिजेंस से भी सतर्क रहने के बारे में बताया। यह भी बताया कि जब कभी हमें फेसबुक या व्हाटसऐप पर किसी भी प्रकार की अभद्रता या असामाजिक तत्वों का आभास हो तो तुरन्त नजदीकी पुलिस चौकी या थाने पर जाकर जरूर शिकायत दर्ज कर करवानी चाहिए। अन्यथा की दशा में 112 पर काॅल करके शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है। सभी को बताया कि कभी भी गलत कामों में शामिल न हों और कोई ऐसा वाकया सामने आए तो उसकी शिकायत भी जरूर दर्ज कराएं। छोटी क्लास के बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। मोटर वाहन अधिनियम के तहत 18 वर्ष से छोटी उम्र के बच्चे यदि बिना लाइसेंस के पाए जाते हैं तो 25000 रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि कोई बिना हेलमेट व बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाता पाया जाता है तो भी जुर्माना लगता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुआचरित जीवन जीने के भी गुण बताए कि कैसे हमें अपना फ्रैंड-सर्कल का चुनाव करना चाहिए जिससे हमें अपने जीवन में सफलता ही मिले। उन्होंने हैकर्स के लिए सजा व दण्ड के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि यदि किसी के फोन या कम्प्यूटर वायरस डालने पर कोई पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना तथा सजा का प्रावधान है। अन्त में छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी। पुलिस के जागरुकता कार्यक्रम की विद्यालय के संस्थापक एलएस राणा, शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।