Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मांगों के निस्तारण के लिए बैठक शीघ्र : शिक्षामंत्री

Advertisement

देहरादून। पथरीबाग स्थित गुरु रामराय लक्ष्मण इंटर कालेज में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के 15 वें प्रांतीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी के समापन पर सम्मान एवं शपथ समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत और निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनियुक्त  प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा, प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह रावत तथा जितेंद्र सिंह पुंडीर को कोषाध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से प्रदेश में शिक्षा के समग्र विकास में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताते हुए संगठन द्वारा सौंपे गए 22 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए आश्वस्त करते हुए 20 जनवरी से पूर्व शिक्षा सचिव, महानिदेशक, निदेशक, वित्त नियन्त्रक एवं संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सरकार शिक्षकों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार राजकीय शिक्षकों की भांति अशासकीय विद्यालयों में भी शिक्षकों को सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। सरकार ने इन विद्यालयों में छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें,बैग ,जूते दिलाने का कार्य किया। प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितकरण, रू. 10000 मानदेय प्राप्त शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने, प्रबंधकीय व्यवस्था में कार्यरत मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाने चयन प्रोन्नत वेतनमान में पूर्व की भांति तदर्थ सेवा का लाभ जोड़ने, प्रधानाचार्य के पदों को शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरने, स्वतः सत्र लाभ देने, चयन-प्रोन्नत वेतनमान पर एक वेतन वृद्धि देने समेत 22 सूत्रीय मांगों को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। उधर नवनियुक्त प्रान्तीय अध्यक्ष मेजर स्वतन्त्र कुमार मिश्रा ने प्रदेश भर के सभी शिक्षक प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी साथियों का सहयोग लेकर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का हरसम्भव प्रयास करेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही नई प्रान्तीय कार्यकारिणी का गठन कर प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया जायेगा। सलाहकार मण्डल के प्रान्तीय संयोजक ईवी कुमार ने शिक्षकों को संगठन के प्रति निष्ठा, लगन, समर्पण का महत्व बताते हुए कहा कि पदाधिकारी आते हैं और जाते हैं, लेकिन संगठन सदैव रहता है, इसलिए हमें व्यक्तिनिष्ठ नहीं, सँगठननिष्ठ रहना है। इससे पूर्व संगठन के विशेष सहयोगी व मार्गदर्शक आरपी तिवारी, ईवी कुमार, आरपी सुरीरा, देवी लाल शाह, डॉ महावीर सिंह बिष्ट समेत अनेक शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सेवा सम्मान शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन प्रान्तीय महामंत्री जगमोहन सिंह रावत ने किया। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, लच्छू गुप्ता, प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल, जगदीश चौहान राजेश सैनी, कीरत सिंह नेगी, अजय शंकर कौशिक गजपाल सिंह नेगी, अजय बिष्ट, कुंवर पाल सिंह चौहान, अश्विनी चौहान, सुरेन्द्र सिंह रावत, धर्मपाल सिंह बिष्ट, सुखदेव सिंह रावत, यशवन्त सिंह भण्डारी, संदीप रावत, कौशलेश गुप्ता, मनोज शर्मा, नरेन्द्र यादव, प्रदीप त्यागी समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। व्यवस्था की दृष्टि से देहरादून जिलाध्यक्ष महावीर सिंह मेहता, जिला मंत्री अवधेश सेमवाल, जिला कोषाध्यक्ष महावीर लाल, आशीष मिश्रा, मदन मोहन जोशी अश्वनी गुप्ता, कमलेश गौड़, गगन कुमार, रवीन्द्र चौहान, अश्वनी चौहान, डॉ. सुनील रावत आदि का विशेष सहयोग रहा। नवनियुक्त प्रान्तीय अध्यक्ष मेजर स्वतन्त्र मिश्रा ने प्रदेश भर से आये सभी शिक्षक प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी शिक्षक साथियों का सहयोग संगठन को मिलता रहेगा।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्पाइसजेट फ्लाइट: दिल्ली-नासिक फ्लाइट का ऑटोपायलट सिस्टम हुआ खराब, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

pahaadconnection

 जिलाधिकारी रीना जोषी की अध्यक्षता में बहुउद्देषीय शिविर आयोजित किया गया

pahaadconnection

कोई भी पैंतरा न आया काम, दून पुलिस से बचने की सारी कोशिशें हुई नाकाम

pahaadconnection

Leave a Comment