Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

प्राइमरी स्कूल में किया गया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

Advertisement

देहरादून। आगाज महिला एवं बाल विकास समिति डाकपत्थर विकास नगर देहरादून एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज पछवा दून के संयुक्त तत्वाधान में आज सुबह 11.00 बजे से एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन ढकरानी प्राइमरी स्कूल में किया गया। जिसमें दून फैमली अस्पताल विकास नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. लोकेश गोयल एमबीबीएस पीजीडीडीएम फिजिशियन, डॉक्टर कीर्ति गुप्ता एमबीबीएस एमडी डीएनबी नवजात बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर ओजस्विन नेहरा जीबीडीएस एचपीयू, डॉक्टर इंदर पाल सिंह, डॉक्टर अंकुर भारती ने शिरकत कर स्थानीय निवासियों को चेकअप कर इलाज किया और दवाइयां वितरण की। मेडिकल कैंप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व युवा कल्याण राज्य मंत्री के निजी सचिव व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान ने शिरकत कर मेडिकल कैंप का रिबन काटकर उद्घाटन किया और समापन अवसर पर चिकित्सको को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विकास चौहान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में समाज सेवा के लिए सार्थक साबित होते हैं जो लोग किसी कारण वश चिकित्सक तक नहीं पहुंच पाते उनके लिए ऐसे फ्री मेडिकल कैंप लगाया जाना किसी के दुख को बाटने के बराबर होता है जो कि नर सेवा के लिए बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से युव जन समाज के महामंत्री राम पाल भारती, आगाज महिला एवम् बाल विकास समिति की अध्यक्ष सायरा बानो आजाद,  महासचिव सरोज गांधी, युव जन समाज के संगठन मंत्री अजय कुमार, सीता देवी, मीरा कश्यप, प्रिंस कुमार, परवीन बानो, कैलाश प्रसाद, तंजीम, आशिफ, खलील अहमद, सोभीत भारती ,कल्पना चौहान ,अविनाश, आदि अन्य सैकड़ों स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

24 मार्च को होगा होलिका दहन, 25 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी होली

pahaadconnection

चार धाम यात्रा :दो लाख से ऊपर हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, होटल भी 15 से 20 प्रतिशत बुक

pahaadconnection

खाई में गिरी में कार, हादसे में मां-बेटे की मौत

pahaadconnection

Leave a Comment