Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

नगर निकायों में ओबीसी का आरक्षण तय करने के लिए गठित वर्मा आयोग ने सौंपी रिपोर्ट

Advertisement

देहरादून 27 जनवरी। नगर निकायों में ओबीसी का आरक्षण तय करने के लिए आज गठित वर्मा आयोग ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के क्रम में वर्ष 2022 में रिटायर्ड जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में एकल सदस्य आयोग गठित किया गया था।
उत्तराखंड के नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए गठित जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में गठित आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। मुख्यमंत्री आवास में जस्टिस(सेनि.) बीएस वर्मा के नेतृत्व में आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के क्रम में अखिल भारत स्तर पर ओबीसी को नगर निकायों में आरक्षण तय करने के लिए कहा गया था।
उत्तराखंड में वर्ष 2022 में जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में ओबीसी आरक्षण के संबंध में आयोग का गठन किया गया। आज उक्त आयोग ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें ओबीसी आरक्षण संबंधी अपने सुझाव सरकार को प्रेषित किए गए हैं। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, सचिव आरके सुधांशु, अपर सचिव नितिन भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा का घर-घर संपर्क अभियान का प्रारम्भ

pahaadconnection

राजधानी देहरादून में रेडियोएक्टिव उपकरण मिलने से मची हुई हलचल

pahaadconnection

भाजपा आरएसएस की सोची समझी रणनीति के तहत दे रहीं बयान : करन माहरा

pahaadconnection

Leave a Comment