Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा अमीषा परवीन ने प्राप्त किये 90 प्रतिशत अंक

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा अमीषा परवीन ने 90प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। गणित वर्ग की इस छात्रा ने हिंदी में 95 गणित में 93 अंग्रेजी में 93 भौतिक में 82 रसायन में 87 अंक प्राप्त किए। वही विद्यालय की राशि भर्तोला ने पीसीएम वर्ग में 83प्रतिशत, कंचन 75प्रतिशत, मोहम्मद शमी 74प्रतिशत, कला वर्ग में साक्षी 73प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल परीक्षा में प्रिया यादव ने 77प्रतिशत, समीर खान 72प्रतिशत, अनिकेत ने 68प्रतिशत अंक हासिल किये। विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, अश्विनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, ओम प्रकाश काला, तेजवीर सिंह, पूजा जोशी, सुदेश सहगल, राधा गुप्ता, मोनिका, किरण बिष्ट, आशुतोष डबराल चेतन प्रसाद कोठारी मयंक शर्मा आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वच्छता पखवाड़ा : पेंटिंग के माध्यम से सर्वत्र स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान

pahaadconnection

सीएम ने किया कम्प्यूटर ऑन व्हील वाहन का फ्लैग ऑफ

pahaadconnection

मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी आग

pahaadconnection

Leave a Comment