Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन

Advertisement

देहरादून 31 जनवरी। चण्डीगढ में भाजपा सरकार द्वारा साजिश के तहत असंवेधानिक तरीके से मेयर नामित किए जाने पर देहरादून स्थित एस्लेहॉल चौक पर आज जिला देहरादून युवा कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया। देहरादून जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार जहॉ पूरे देश में हर संवैधानिक संस्थान को गिराने का काम कर रही है। इसी कड़ी में चण्डीगढ के नगर निगम चुनाव की घटना एक ज्वलंत उदाहरण है।  जैसे कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस मल्लिकार्जुन खडगे देहरादून आये थे और उन्होनें युवाओं को चेताया था कि आने वाले समय मे हो सकता है कि भाजपा इस लोकतंत्र को चुनाव विहिन ही कर दे, वो बात चण्डीगढ की घटना से सत्य होती नजर आती है। आने वाले समय हमें लगता है कि न्यायालय प्रथम दिवस में ही कांग्रेस व इंडिया एलाईंस के पक्ष में न्याय सौपेंगा, परन्तु जिस प्रकार यह घटनाएं निरन्तर होती जा रही हैं युवा कांग्रेस पूरे उत्तराखण्ड में युवाओं को भाजपा की कुनितियों के खिलाफ जागरूक करेगी और इसे हर गांव और सड़क तक लेकर जाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट (बन्टू), मोहन भण्डारी, जिला प्रभारी नवीन रमोला, रितेश क्षेत्री, रोबिन त्यागी, शिवा वर्मा, पियुष जोशी, अजय रावत, देवेश उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता अमनदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सागर सेमवाल, अभिषेक बिष्ट, अंकित थापा, सौरभ रावत, करन नेगी, ताज, करन, गौरव, हरिओम, हरजोत आदि उपस्थित रहें।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

2500 किलो प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग के लिए भेजा गया

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने की दुबई में रोड शो में विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री ने की महंत देवेंद्र दास महाराज से मुलाकात

pahaadconnection

Leave a Comment