कोटद्वार। वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा जनपद में नशा एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नशा तस्कर मौहल्ला आलूवाला, कस्बा थाना हल्दौर ज़िला बिजनौर निवासी भीम सिहं उर्फ सोनू पुत्र बलवंतसिंह को 8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का काम करता है। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन शामिल थे।